ताजा खबरराष्ट्रीय

महाकुंभ में नाव चलाकर 45 दिनों में की 30 करोड़ की कमाई, सीएम योगी ने की तारीफ, जानिए कितना देना होगा टैक्स !

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के समापन के बाद एक नाविक सबसे ज्यादा चर्चा में है। पिंटू महारा नाम के इस नाविक ने महज 45 दिनों में 30 करोड़ रुपए की कमाई की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद इस बात का खुलासा किया कि पिंटू के पास 130 नावें थीं और उसने रोजाना औसतन 23 लाख रुपए कमाए। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि उन्हें इस भारी-भरकम कमाई पर कितना टैक्स देना होगा!

30 करोड़ की कमाई पर कितना टैक्स देना होगा

पिंटू महारा की 30 करोड़ रुपए की कमाई पर सरकार को भारी-भरकम टैक्स देना होगा। भारतीय आयकर कानून के अनुसार, 15 लाख से ज्यादा की सालाना कमाई पर 30% टैक्स लगता है। इसका मतलब है कि पिंटू महारा को 12.80 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाना होगा।

इनकम टैक्स कैलकुलेटर के अनुसार,

कुल इनकम= ₹30,00,00,000 (30 करोड़)

इनकम टैक्स= ₹8,98,12,500 (8.98 करोड़)

सरचार्ज= ₹3,32,30,625 (3.32 करोड़)

हेल्थ व एजुकेशन सेस= ₹49,21,725 (49.21 लाख)

कुल टैक्स देनदारी= ₹12,79,64,850 (करीब 12.80 करोड़ रुपये)

खर्चों को काटकर कितना टैक्स देना होगा?

हालांकि, इनकम टैक्स की गणना कुल कमाई से खर्चों को घटाने के बाद की जाती है। अगर पिंटू महारा अपनी टैक्सेबल इनकम 20 करोड़ रुपए बताते हैं, तो उनकी टैक्स देनदारी 8.52 करोड़ रुपए होगी। यानी कि 10 करोड़ रुपए की लागत घटाने पर टैक्स करीब 4 करोड़ रुपए कम हो जाएगा।

कैसे हुई 30 करोड़ रुपये की बंपर कमाई

पिंटू महारा ने प्रयागराज महाकुंभ के लिए 70 नई नावें बनवाईं। इसके लिए उन्होंने बैंक से लोन लिया और अपने गहने तक गिरवी रख दिए। इस आयोजन के दौरान 130 नावों का संचालन किया गया, जिसमें 300 से ज्यादा लोग उनके साथ काम कर रहे थे। हर नाव ने 45 दिनों में औसतन 23 लाख रुपए कमाए। रोजाना औसतन हर नाव से 50,000 से 52,000 रुपए की कमाई हुई। कुल मिलाकर 130 नावों से 30 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ।

नाविक की कमाई सीईओ के सालाना वेतन से भी ज्यादा

महज 45 दिनों में 30 करोड़ रुपये कमाना किसी सीईओ के सालाना वेतन से भी ज्यादा है। पिंटू महारा न केवल प्रयागराज बल्कि शायद देश के सबसे अमीर नाविक बन चुके हैं। यह पहली बार है जब किसी नाविक ने इतने कम समय में इतनी बड़ी रकम कमाई है। यूपी सरकार के अनुसार, महाकुंभ ने हजारों लोगों को रोजगार दिया, जिसमें नाविकों को भी बड़ा फायदा हुआ।

ये भी पढ़ें- अनुराग कश्यप ने छोड़ा मुंबई, बॉलीवुड को बताया ‘टॉक्सिक’, कहा- हर कोई 500-800 करोड़ की फिल्मों के पीछे भाग रहा, खत्म हो चुकी है क्रिएटिविटी

संबंधित खबरें...

Back to top button