Shivani Gupta
25 Oct 2025
Shivani Gupta
24 Oct 2025
Mithilesh Yadav
24 Oct 2025
Shivani Gupta
23 Oct 2025
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए एक कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक बाइक चला रहा है, जबकि युवती बाइक की टंकी पर बैठकर उससे लिपटकर रोमांस करती नजर आ रही है। बिना हेलमेट और सड़क पर इस तरह का स्टंट करना कपल के लिए भारी पड़ गया।
यह नजारा राहगीरों ने मोबाइल कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद वीडियो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
भिलाई के सेक्टर-10 में शूट किए गए इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक बाइक नंबर CG 07-CQ 7820 चला रहा है और उसकी साथी युवती बाइक की टंकी पर बैठकर उसे गले लगाए सड़क पर घूम रही है। इस दौरान युवती रोमांटिक अंदाज में झूमती भी दिखाई दी। वीडियो वायरल होते ही लोगों ने इसे खतरनाक करार देते हुए ट्रैफिक पुलिस पर सवाल उठाए कि इस तरह खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। यूजर्स का कहना था कि यह हरकत न केवल कपल की जान के लिए खतरा थी बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की सुरक्षा से भी खिलवाड़ है। कई लोगों ने इसे सस्ती लोकप्रियता पाने का तरीका बताया और मांग की कि पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि आगे कोई ऐसा दुस्साहस न कर सके।
वीडियो वायरल होने के बाद यातायात पुलिस ने जांच शुरू की और बाइक नंबर के आधार पर आरोपी युवक की पहचान कर ली। आरोपी की पहचान मनीष (21) के रूप में हुई जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब इस मामले में युवती से भी पूछताछ कर रही है।

इस मामले में यातायात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋचा मिश्रा ने स्पष्ट कहा कि यह सस्ती लोकप्रियता पाने का बेहद गलत तरीका है। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक ने खुलेआम ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है और इसी कारण उस पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, 129 और 194(D) के तहत मामला दर्ज किया गया है। ऋचा मिश्रा ने यह भी कहा कि इस तरह की हरकतें सड़क दुर्घटनाओं को दावत देती हैं और ऐसे मामलों में पुलिस सख्त कार्रवाई करती रहेगी।