सुनीता विलियम्स के फैन बने अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप, बोले- 'आपके बाल सुंदर और मजबूत', जल्द घर वापसी का किया वादा
Publish Date: 7 Mar 2025, 5:10 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के घने बालों की तारीफ की है। इसके साथ उन्होंने दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को जल्द धरती पर वापस लाने का संदेश दिया है।
बचाव मिशन के लिए एलन मस्क को कहा धन्यवाद
ट्रंप ने दावा किया कि नासा के दो अंतरिक्ष यात्री- सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर आठ दिन के मिशन पर गए थे। लेकिन वे वहां नौ महीने से फंसे हुए हैं। उन्होंने इस स्थिति के लिए जो बाइडन प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि ‘बाइडन ने उन्हें वहीं छोड़ दिया।’
ट्रंप ने बताया कि उन्होंने स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क से संपर्क किया और उनसे अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित वापस लाने के लिए मदद मांगी। उन्होंने कहा- ‘मस्क अभी एक यान तैयार कर रहे हैं, जो दो हफ्तों में उन्हें वापस लाने के लिए रवाना होगा।’
बाइडन प्रशासन पर हमला
ट्रंप ने बाइडन को अमेरिका का सबसे अक्षम राष्ट्रपति बताते हुए कहा कि ‘इस राष्ट्रपति ने अंतरिक्ष यात्रियों को वहां फंसा दिया। लेकिन मैं ऐसा नहीं होने दूंगा।’ उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, ‘उम्मीद है कि दोनों अंतरिक्ष यात्री एक-दूसरे को पसंद करते होंगे या शायद प्यार करते होंगे, क्योंकि वे इतने समय से साथ हैं।’
एलन मस्क ने भी जताई नाराजगी
इस बीच, एलन मस्क ने भी बाइडन प्रशासन पर नाराजगी जताते हुए कहा कि स्पेसएक्स छह महीने पहले ही एक और यान भेज सकता था, लेकिन व्हाइट हाउस ने इसकी अनुमति नहीं दी। मस्क ने कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप ने अब हमें जल्द से जल्द उन्हें वापस लाने को कहा है, और हम ऐसा कर रहे हैं।’
ये भी पढ़ें- 10 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र, 15 दिनों में होंगी 9 बैठकें, CM ने की तैयारियों की समीक्षा