ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : हमीदिया अस्पताल में डॉक्टरों पर हमला, हथियार लेकर 30-40 लोग आईसीयू में घुसे, 3 डॉक्टर घायल

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में शनिवार-रविवार की रात एक गंभीर घटना हुई, जब एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने डॉक्टर्स पर हमला कर दिया। हमले में तीन डॉक्टर घायल हो गए, जिनमें एक जूनियर डॉक्टर को सिर में चोट आई है। घटना के बाद अस्पताल परिसर में सुरक्षा का माहौल गड़बड़ा गया है और डॉक्टरों ने प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

गुस्साए परिजनों ने किया हमला

शनिवार रात 1 बजे के आसपास अस्पताल के आईसीयू-3 में मरीज डॉली बाई का इलाज चल रहा था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए मरीज के परिजनों और आसपास मौजूद लोगों ने अस्पताल में तैनात डॉक्टरों पर हमला कर दिया। कुछ देर बाद हथियारों से लैस लोग भी मौके पर पहुंचे और डॉक्टरों से मारपीट की। इस दौरान आईसीयू में 10 से ज्यादा डॉक्टर मौजूद थे। हमलावरों ने डॉक्टरों को घायल कर दिया और अस्पताल परिसर में दहशत का माहौल पैदा कर दिया।

डॉक्टरों की सुरक्षा बढ़ाने की अपील

इस हमले के बाद गांधी मेडिकल कॉलेज के प्रभारी डीन आर.पी. कौशल ने बताया कि घटना के बाद पुलिस को तुरंत सूचना दी गई। उन्होंने कहा, “हमने कोहफिजा पुलिस से इस घटना की शिकायत की है और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।” हालांकि डॉक्टरों की चोटें गंभीर नहीं हैं, लेकिन घटना ने पूरे अस्पताल परिसर में डर का माहौल बना दिया है।

ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने इस घटना के बाद CMO को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने घटना की गंभीरता को बताते हुए सुरक्षा की मांग की। डॉक्टरों ने कहा कि हमलावरों के पास हथियार थे और उनकी हिंसक हरकत से अस्पताल में खौफ का माहौल बन गया।

जूडा की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

डॉक्टरों के संघ, जूडा के अध्यक्ष डॉ. कुलदीप गुप्ता ने इस घटना को निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी महिला डॉक्टर की कार में तोड़फोड़ हुई थी और अस्पताल परिसर में रात में संदिग्ध लोग देखे जाते हैं। उन्होंने कहा कि हम बार-बार प्रशासन को सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं।

ये है जूडा की प्रमुख मांगें –

  • अज्ञात लोगों के अस्पताल परिसर में प्रवेश पर रोक।
  • अवैध एम्बुलेंस को परिसर से बाहर किया जाए।
  • अस्पताल परिसर में सुरक्षा गार्ड्स की संख्या बढ़ाई जाए।
  • अस्पताल परिसर में हाई मास्ट लाइटें लगाई जाएं।
  • अस्पताल के चारों ओर बाउंड्रीवाल बनाई जाए और उन पर कटीले तार लगाए जाएं।

ये भी पढ़ें- ग्वालियर : बर्थडे पार्टी में डीजे बंद कराने पहुंचे बुजुर्ग पर हमला, 4 युवकों ने किया पथराव

संबंधित खबरें...

Back to top button