Shivani Gupta
24 Jan 2026
Shivani Gupta
24 Jan 2026
Shivani Gupta
24 Jan 2026
दिलजीत दोसांझ ने ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे फ्लाइंग ऑफिसर की यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं। वीडियो में बैकग्राउंड में ‘के घर कब आओगे’ गाना भी सुनाई दे रहा है। इस वीडियो ने उन तमाम अफवाहों पर विराम लगा दिया है जिनमें कहा जा रहा था कि दिलजीत को फिल्म से बाहर कर दिया गया है।
दिलजीत दोसांझ हाल ही में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ में नजर आए थे। इस फिल्म को लेकर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉइज (FWICE) ने आपत्ति जताई थी। FWICE ने ‘बॉर्डर 2’ के निर्माता सनी देओल, भूषण कुमार और निर्देशक इम्तियाज अली को पत्र लिखकर दिलजीत को फिल्म से हटाने की मांग की थी।
हाल ही में FWICE के अध्यक्ष बी एन तिवारी ने बताया कि भूषण कुमार ने उनसे दिलजीत को फिल्म में काम करने की अनुमति देने की अपील की थी। इसके बाद फेडरेशन ने अपना विरोध वापस ले लिया है और अब दिलजीत ‘बॉर्डर 2’ में काम करते रहेंगे।
हालांकि फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने इस फैसले पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में कभी भी दिलजीत दोसांझ को अपनी किसी भी फिल्म में कास्ट नहीं करेंगे और इस संबंध में उन्होंने फेडरेशन को पत्र भी लिखा है। उन्होंने साफ किया कि दिलजीत के खिलाफ नॉन-कोऑपरेशन का फैसला भविष्य में भी लागू रहेगा।
‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह देशभक्ति पर आधारित फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।