Aakash Waghmare
11 Nov 2025
Aakash Waghmare
10 Nov 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। फिल्म धुरंधर की शूटिंग के दौरान लेह में अचानक 120 क्रू मेंबर्स की तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद कहा जा रहा था कि खराब खाने की वजह से यह समस्या हुई है और मेकर्स पर इसका आरोप लगाया गया था। अब स्थानीय प्रशासन ने इसकी जांच की और बताया की इसमें फिल्म के मेकर्स का कोई लेना-देना नहीं है, लोगों की तबीयत चिकन कंटामिनेशन की वजह से बिगड़ी थी।
दरअसल, फिल्म धुरंधर की शुटिंग के दौरान 17 अगस्त को 120 क्रू मेंबर्स की तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद कहा जा रहा था कि मेकर्स क्रू मेंबर्स को सही खाना नहीं दे रहे हैं ताकि वो सेट का खर्च कम कर सके, लेकिन अब स्थानीय प्रशासन ने जांच के बाद साफ किया है कि लोग लेह इलाके में फैले चिकन कंटामिनेशन के कारण बीमार हुए थे। इसका फिल्म के खाने या सुविधाओं से कोई लेना-देना नहीं था।
जांच के बाद फिल्म के मेकर्स का कहना है की धुरंधर सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। जिसमे खर्च कम करने की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि लेह में शूटिंग करना बहुत मुश्किल काम है। टीम में 300 से ज्यादा लोग हैं। वहां चिकन कंटामिनेशन की समस्या थी, जिसके कारण लोग बीमार हुए थे। वहीं, उन्होंने कहा यह बहुत गलत बात है कि इस तरह की गलत और बिना वजह की बातें फैलाई जा रही हैं।
मेकर्स ने बताया कि क्रू मेंबर्स की सुरक्षा हमारे लिए हमेशा से सबसे पहली रही है। स्वास्थ्य और साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा गया है। अब और भी ज्यादा सावधानी रखी जा रही है। टीम ने बताया फिल्म का काम फिर से शुरू हो गया है, फिल्म के आखिरी हिस्से की शूटिंग की जा रही है। यहां कुछ हफ्तों की शूटिंग बाकी है। हम मिड-सितंबर तक शूट पूरा करके मुंबई लौटेंगे।
ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025 : पाकिस्तान से खेलेगा भारत, सरकार ने दी मंजूरी; कहा- मल्टीनेशनल टूर्नामेंट खेलने पर रोक नहीं