बालाघाट। बागेश्वर धाम प्रमुख एवं कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। जिले के परसवाड़ा भादुकोटा में लगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार का मामला सामने आया है। जहां पिछड़ा आयोग अध्यक्ष एवं बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन को मंच पर बागेश्वर धाम सरकार से मिलने से पहले ही बाउंसरों ने रोक दिया। इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
बदतमीजी पर उतर आए बाउंसर
जानकारी के अनुसार, बालाघाट जिले के परसवाड़ा क्षेत्र अंतर्गत भादुकोटा ग्राम में दो दिवसीय वनवासी रामकथा का आयोजन किया गया। ओबीसी आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन और उनकी बेटी मौसम हरिनखेड़े धीरेन्द्र शास्त्री से मिलने उनके मंच पर पहुंचे। तभी वहां सुरक्षा के तौर पर लगे बाउंसरों ने उन्हें मिलने से मना किया।
https://twitter.com/psamachar1/status/1661988926410612736?t=Km48hfPrdifk65vR97IVXw&s=08
वहीं मंच पर जाने से रोकने पर विधायक के पीएसओ द्वारा बाउंसरों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन, रोकने की कोशिश करते हुए गौरीशंकर के साथ बदतमीजी पर उतर आए। बताया जा रहा है कि धक्का-मुक्की की नौबत तक आ गई इसके बाद गौरीशंकर बिसेन और उनकी बेटी मौसम व कार्यकर्ता बौखलाकर दरबार से बाहर अपनी गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए।
रामकथा में गौरीशंकर बिसेन का भी सहयोग
इस घटना के वायरल वीडियो में विधायक बिसेन की मौसम हरिनखेड़े प्रदेश के आयुष मंत्री को कुछ कह देने की हिदायत देते सुनाई दे रही हैं। दरअसल, आयुष मंत्री रामकिशोर कांवरे और भाजपा पदाधिकारियों के द्वारा बागेश्वर धाम का दो दिवसीय रामकथा का आयोजन किया गया था, जिसमें हजारों श्रद्धालु मौजूद थे।
इसमें भोजन सहित अन्य व्यवस्था में आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन और उनकी टीम का योगदान रहा। लेकिन, रामकथा के दूसरे दिन शाम को जब बागेश्वर धाम सरकार के दरबार मे गौरीशंकर बिसेन और उनकी पुत्री मौसम बिसेन सहित कुछ कार्यकर्ता दरबार की ओर जा रहे थे। तभी, उनको सुरक्षा गार्ड और पुलिस ने मंच पर जाने से रोक दिया।
मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें