ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

‘तुम्हें खत्म कर दूंगा…’ देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी को जान से मारने की धमकी, UP से आया फोन

देवास। देवास सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी को जान से मारने की धमकी मिली है। सांसद को धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग भी सक्रिय हो गया है। सांसद से अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर कहा- आज-कल तुम राष्ट्रवाद और हिंदुत्व के बहुत वीडियो बना रहे हो, तुम्हें खत्म कर दूंगा…

मामले को लेकर बताया जा रहा है कि सांसद महेंद्र सोलंकी को उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक नंबर से फोन आया था। हालांकि, पुलिस इस पर कुछ साफ तौर पर नहीं कह रही है।

सांसद ने देवास एसपी से की शिकायत

सांसद ने इस मामले की शिकायत देवास एसपी से की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जिस नंबर से कॉल आई थी वह उत्तर प्रदेश के कानपुर का है।

कौन हैं महेंद्र सोलंकी

देवास के नरखेड़ी निवासी महेंद्र सोलंकी ने जज की नौकरी छोड़कर राजनीति की दुनिया में कदम रखा। 40 साल के सोलंकी ने एलएलबी तक शिक्षा हासिल की है। आरएसएस स्वयंसेवक रहते हुए सोलंकी 1999 से 2003 के बीच कई आंदोलनों के दौरान जेल गए। जज की नौकरी छोड़ दी और 2019 में पहली बार बीजेपी के टिकट पर देवास-शाजापुर सीट से सांसद बने। साढ़े तीन लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी। 2024 में दूसरी बार सांसद बने। महेंद्र सिंह सोलंकी अपनी कट्टर हिंदू छवि के लिए जाने जाते हैं।

ये भी पढ़ें- UPSC ने ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के खिलाफ दर्ज कराई FIR, फर्जी पहचान बनाकर ज्यादा अटेम्प्ट देने का आरोप

संबंधित खबरें...

Back to top button