ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

500 आवेदन देने के बावजूद नहीं मिला पानी, आवेदनों का अजगर लेकर संभागायुक्त तक पहुंचे ग्रामीण

इछावर। मध्यप्रदेश के इछावर के बिशनखेड़ी गांव में पानी की गंभीर किल्लत ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है। गर्मी शुरू होते ही स्थिति और भी बिगड़ गई है और अब पानी की समस्या चरम पर पहुंच गई है। बुधवार को गांव के लोग अपनी पीड़ा बताने संभागायुक्त संजीव सिंह से मिलने पहुंचे। इस दौरान बजरंगी नागर ने विरोध जताने के लिए खुद को अजगर के रूप में प्रस्तुत किया और हाथ में दर्जनों आवेदन की पूंछ बनाकर अधिकारियों से जल्द समाधान की मांग की।

अब तक दे चुके 500 से ज्यादा आवेदन

बजरंगी नागर जो इस संकट का शिकार हुए हैं, उन्होनें बताया कि वे पिछले दो महीनों में मुख्यमंत्री, मंत्री, प्रमुख सचिव, कलेक्टर समेत 500 से अधिक आवेदन दिए लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई। गांव के लोग प्रशासन से बार-बार मदद की गुहार लगा चुके हैं फिर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

कुओं पर ताले लगाने का आरोप

ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि गांव के दोनों सरकारी कुओं पर सरपंच शीला तमोलिया के पति जितेंद्र ने लोहे की जाली लगवाकर ताले लगवा दिए हैं, जिससे ग्रामीणों को पानी लेने में भी परेशानी हो रही है। अब, गांव के लोग मजबूरी में दो किलोमीटर दूर स्थित एक गड्ढेनुमा कुएं से पानी लाते हैं। इस पानी को छानकर पीने के लिए मजबूर हैं जो स्वास्थ्य के लिए भी खतरे की बात है।

गांव में प्रशासन की निष्क्रियता

पीएचई विभाग ने गांव में बोरिंग की समस्या को हल करने के लिए दो बार बोरिंग मशीन भेजी थी लेकिन स्थानीय नेताओं के दबाव के चलते प्रशासन ने बोरिंग कराने की अनुमति नहीं दी। इससे गांव के लोगों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन की निष्क्रियता और स्थानीय नेताओं का दबाव समस्या को और जटिल बना रहा है।

ग्रामीणों ने की सरकार से अपील

ग्रामीणों का कहना है कि अगर शीघ्र ही पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो उनका जीवन और भी कठिन हो जाएगा। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द बोरिंग कराई जाए और सरकारी कुओं को खोलने की दिशा में कदम उठाए जाएं, ताकि उनका जीवन बच सके और पानी की किल्लत से निजात मिल सके।

ये भी पढ़ें- MP कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की दिल्ली में अहम बैठक, संगठन को मजबूत करने पर चर्चा, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी रहेंगे मौजूद

संबंधित खबरें...

Back to top button