
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके में एक बार फिर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ग्रेटर कैलाश इलाके के एक स्कूल को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसमें कहा गया है कि, कल स्कूल में बम रखा गया था। धमकी भरा ईमेल आने के बाद स्कूल को तुरंत खाली कराया गया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। हालांकि पुलिस जांच में अब तक कुछ नहीं मिला है। पुलिस ईमेल एड्रेस की जांच कर रही है।
अब तक जांच में कुछ नहीं मिला : दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने बताया कि, दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके के एक स्कूल को एक ईमेल आया है। जिसमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ईमेल में लिखा है कि, कल स्कूल में बम रखा गया था। अब तक जांच में कुछ नहीं मिला, कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।
रात 12.30 बजे आया मेल
जानकारी के मुताबिक, दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश के समर फील्ड्स स्कूल को धमकी भरा यह ईमेल रात 12.30 बजे किया गया था। लेकिन स्कूल प्रशासन ने शुक्रवार सुबह 8.30 बजे ईमेल देखा, जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत स्कूल को खाली कराकर जांच शुरू कर दी। मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
स्कूल की प्रिंसिपल बोलीं- यह धमकी संभवतः एक छल है
समर फील्ड्स स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी अग्रवाल ने बताया कि, “हमें देर रात एक ईमेल मिला था, जिसे आज सुबह जल्दी ही चेक किया गया। जैसे ही हमने ईमेल देखा, हमारे SOP के अनुसार हमने 10 मिनट के भीतर छात्रों को बाहर निकाल लिया। हमने पुलिस और जिला प्रशासन को सूचित किया, वे तुरंत आ गए। हालांकि यह धमकी संभवतः एक छल है, लेकिन हम अपने प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। पुलिस और बम निरोधक दस्ता यहां है, वे इमारत की जांच कर रहे हैं।”
30 अप्रैल को भी कई स्कूलों को मिली थी धमकी
इससे पहले बीते 30 अप्रैल को भी दिल्ली और नोएडा के कई स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। हालांकि, पुलिस जांच में कुछ भी नहीं मिला था। पुलिस ने बताया था कि, बम की धमकी का हॉक्स कॉल किया गया था।
दिल्ली-NCR के 100 स्कूलों को मिली थी धमकी
इससे पहले 1 मई को दिल्ली-एनसीआर के 100 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। सभी मेल एक ही ई-मेल से भेजे गए थे, जो रूसी सर्वर से सुबह 5:36 बजे भेजे गए थे। इसे [email protected] मेल आईडी से भेजा गया था और हर मेल का कंटेंट एक ही जैसा था। ई-मेल आईडी की जांच के लिए सोशल मीडिया इंटेलिजेंस टीमों की मदद ली जा रही है। उस डिवाइस के आईपी एड्रेस का पता लगाने के लिए टीम ने रूसी कंपनी से संपर्क किया है। हालांकि, जांच के दौरान स्कूलों में विस्फोटक नहीं मिला था, कई जांच एजेंसियों ने स्कूलों की जांच थी।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में स्कूलों के बाद अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी, दो सरकारी अस्पतालों को मिला मेल; सर्च ऑपरेशन जारी
ये भी पढ़ें- Delhi Bomb Threat : राजधानी के 4 अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी, अज्ञात नंबरों से आया कॉल; सर्च ऑपरेशन शुरू