
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के चार अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली अग्निशमन विभाग ने कहा कि जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल और दीप चंद्र बंधु अस्पताल को बम की धमकी वाले कॉल मिले हैं। अग्निशमन विभाग ने कहा- कॉल का सत्यापन किया जा रहा है। तिहाड़ जेल को भी बम से उड़ाने का धमकी भरा ई-मेल मिला है, जिसके बाद तिहाड़ जेल प्रशासन अलर्ट पर है। सभी मामलों में दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।
अज्ञात नंबरों से मिली बम की धमकी
दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि आज सुबह (14 मई) 10 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली के अशोक विहार स्थित दीपचंद अस्पताल में अज्ञात नंबर से एक कॉल आया और बम की धमकी मिली।
इसके बाद 10 बजकर 55 मिनट पर एक मोबाइल नंबर ने दादा देव अस्पताल डाबरी में बम की धमकी मिली।
11 बजकर 01 मिनट पर लेंडलाइन नंबर से हेडगेवार अस्पताल फर्श बाजार को बम की धमकी दी गई।
11 बजकर 12 मिनट पर अलग नंबर से दिल्ली स्टेंट कैंसर इंस्टीट्यूट, जीटीबी अस्पताल गेट नंबर 8 के पास एक मोबाइल नंबर से कॉल आया और बम की धमकी दी गई।
Delhi | Bomb threat email received at several hospital including Deep Chand Bandhu Hospital, GTB Hospital, Dada Dev Hospital, Hedgewar Hospital and others. Search operation underway: Delhi Fire Service
— ANI (@ANI) May 14, 2024
बम और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर मौजूद
बम मिलने की धमकी के तुरंत बाद कई अस्पतालों को खाली कराया गया। दिल्ली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड, दमकल की गाड़ियां और एम्बुलेंस मौके पर मौजूद हैं। इसके साथ ही भारत नगर थाना अध्यक्ष समेत जिले के आला अफसर भी मौके पर मौजूद हैं।
दिल्ली-NCR के 100 स्कूलों को मिली थी धमकी
इससे पहले 1 मई को दिल्ली-एनसीआर के 100 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। सभी मेल एक ही ई-मेल से भेजे गए थे, जो रूसी सर्वर से सुबह 5:36 बजे भेजे गए थे। इसे [email protected] मेल आईडी से भेजा गया था और हर मेल का कंटेंट एक ही जैसा था। ई-मेल आईडी की जांच के लिए सोशल मीडिया इंटेलिजेंस टीमों की मदद ली जा रही है। उस डिवाइस के आईपी एड्रेस का पता लगाने के लिए टीम ने रूसी कंपनी से संपर्क किया है। हालांकि, जांच के दौरान स्कूलों में विस्फोटक नहीं मिला था, कई जांच एजेंसियों ने स्कूलों की जांच थी।
दिल्ली में 25 मई को होगी वोटिंग
दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होना है। लेकिन, उससे पहले देश की राजधानी को सुरक्षित रखने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। चुनाव को प्रभावित करने के लिए असमाजिक तत्व या आतंकी किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इससे निपटने के लिए सुरक्षा बल तैयार हैं।
2 Comments