ताजा खबरराष्ट्रीय

दिल्ली : नरेला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फूड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 लोगों की मौत; 6 झुलसे

नई दिल्ली। दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में एक फूड फैक्ट्री श्याम कृपा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड में शनिवार तड़के आग लग गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और छह घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने लोगों का रेस्क्यू किया। घटना के समय फैक्ट्री के अंदर नौ लोग फंसे थे, जिन्हें निकालकर तुरंत नरेला के एसएचआरसी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने तीन को मृत घोषित कर दिया।

9 लोगों का रेस्क्यू, तीन की मौत

दिल्ली फायर विभाग के अनुसार, शनिवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे नरेला स्थित श्याम कृपा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी मिली। टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया और फैक्ट्री में अंदर मौजूद 9 लोगों को रेस्क्यू किया। इनमें से तीन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और अन्य को इलाज के लिए नरेला एसएचआरसी अस्पताल से सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

कैसे लगी आग

प्रारंभिक जांच से पता चला कि, कच्चे मूंग को गैस बर्नर पर भूना गया था और एक पाइपलाइन में गैस रिसाव के कारण आग फैल गई। जिससे कंप्रेसर गर्म हो गया, जिसके परिणामस्वरूप विस्फोट हो गया। दिल्ली पुलिस ने कहा, उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

मृतकों की पहचान 24 साल श्याम, 30 साल राम सिंह और 42 साल बीरपा के रूप में हुई है।

एक दिन पहले दिल्ली सरकार ने जारी किया था आदेश

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से जारी भीषण गर्मी के बीच आग की घटनाओं में भी इजाफा देखने को मिला है। इन घटनाओं को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी संबंधित एजेंसियों से सुरक्षा उपायों पर जोर देने को लेकर एक निर्देश जारी किया था। दिल्ली सरकार की ओर से जारी आदेश में अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन हर हाल में करने को कहा था।

ये भी पढ़ें- रामोजी फिल्म सिटी के फाउंडर Ramoji Rao का निधन, 5 जून से हॉस्पिटल में भर्ती थे; PM नरेंद्र मोदी ने जताया शोक

संबंधित खबरें...

Back to top button