
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को राज्य सरकार की शराब नीति पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट पेश की गई। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यह रिपोर्ट सदन में रखी, जिसमें खुलासा हुआ कि नई शराब नीति से दिल्ली सरकार को 2000 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने इस रिपोर्ट को जानबूझकर रोके रखा और इसे सदन में पेश नहीं किया। उन्होंने इसे संविधान का उल्लंघन करार दिया।
CAG रिपोर्ट के मुख्य बिंदु
- शराब नीति में खामियां: रिपोर्ट में कहा गया है कि शराब नीति कमजोर थी और लाइसेंस प्रक्रिया में गड़बड़ियां थीं।
- 2000 करोड़ का नुकसान: नई नीति के कारण दिल्ली सरकार को 2000 करोड़ रुपए का राजस्व घाटा हुआ।
- एक्सपर्ट पैनल की अनदेखी: नीति को सुधारने के लिए गठित विशेषज्ञ समिति के सुझावों को तत्कालीन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने नजरअंदाज कर दिया था।
सदन में हंगामा, AAP के 12 विधायक सस्पेंड
CAG रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी पार्टी AAP के विधायकों ने सीएम हाउस से भगत सिंह और अंबेडकर की तस्वीरें हटाने को लेकर नाराजगी जताई। जब एलजी वी के सक्सेना अपना भाषण दे रहे थे, तब AAP विधायकों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने आप के नेता विपक्ष आतिशी समेत 12 विधायकों को पूरे दिन के लिए सस्पेंड कर दिया।
हमने अंबेडकर के नारे लगाए, इसलिए सस्पेंड किया गया- आतिशी
सदन से बाहर आने के बाद आप विधायक आतिशी ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “जब हमने बाबा साहब अंबेडकर के नारे लगाए तो हमें सस्पेंड कर दिया गया, लेकिन जब बीजेपी विधायक सदन में मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे, तो उन्हें कुछ नहीं कहा गया। इससे साफ है कि बीजेपी को अंबेडकर से नफरत है।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सीएम हाउस से भगत सिंह और अंबेडकर की तस्वीरें हटा दी गईं। आतिशी ने सवाल उठाया, “क्या प्रधानमंत्री मोदी बाबा साहब अंबेडकर से भी बड़े हैं?”
क्या हैं 14 लंबित CAG रिपोर्ट्स
- राज्य वित्त ऑडिट रिपोर्ट (मार्च 2021, 2022, 2023)
- राजस्व, आर्थिक, सामाजिक और PSU रिपोर्ट (2020-21)
- दिल्ली में वाहनों से होने वाले वायु प्रदूषण पर ऑडिट रिपोर्ट (2021)
- देखभाल और संरक्षण की जरूरत वाले बच्चों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट (2021)
- दिल्ली में शराब आपूर्ति पर परफॉर्मेंस ऑडिट रिपोर्ट
- पब्लिक हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर और हेल्थ सर्विसेज पर ऑडिट रिपोर्ट
- दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की वर्किंग पर CAG की परफॉर्मेंस ऑडिट रिपोर्ट
- वित्तीय और व्यय लेखा रिपोर्ट (2021-22, 2022-23)
क्या CAG रिपोर्ट से बढ़ेगी AAP की मुश्किलें
शराब नीति को लेकर पहले से ही AAP सरकार विवादों में है। अब CAG रिपोर्ट के खुलासे से पार्टी की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। पहले ही पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया शराब घोटाले में जेल में हैं। अब इस रिपोर्ट के आने के बाद बीजेपी AAP सरकार पर नए हमले तेज कर सकती है।
ये भी पढ़ें- जर्मनी आम चुनाव : CDU बनी सबसे बड़ी पार्टी, कौन हैं फ्रेडरिक मर्त्ज जो बन सकते हैं जर्मनी के अगले चांसलर
One Comment