Garima Vishwakarma
5 Jan 2026
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर दीपिका पादुकोण अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास दिन पर उन्होंने केवल सेलिब्रेशन नहीं किया, बल्कि नए और युवा क्रिएटिव टैलेंट को आगे बढ़ाने के लिए ‘द ऑनसेट प्रोग्राम’ की शुरुआत की। यह पहल उनकी क्रिएट विद मी प्लेटफॉर्म का अगला कदम है, जिसका मकसद इंडस्ट्री में नए और होनहार कलाकारों को सही मौका देना है।
‘द ऑनसेट प्रोग्राम’ नए क्रिएटिव टैलेंट को सीखने और अपना हुनर दिखाने का अवसर देता है। इस प्रोग्राम में ऐसे लोगों को मौका मिलेगा जो फिल्म, टीवी और विज्ञापन इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते हैं। इसके तहत प्रतिभागियों को राइटिंग, डायरेक्शन, कैमरा, लाइटिंग, एडिटिंग, साउंड, आर्ट, कॉस्ट्यूम डिजाइन, हेयर स्टाइलिंग, मेकअप और प्रोडक्शन जैसे क्षेत्रों में ट्रेनिंग और अनुभव मिलेगा। प्रोग्राम का मकसद है कि नए कलाकारों का टैलेंट देखा जाए, सुना जाए और उन्हें सही मायनों में इंडस्ट्री तक पहुंचाने का प्लेटफॉर्म मिले।
दीपिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि पिछले एक साल से मैं देश और विदेश से बेहतरीन क्रिएटिव टैलेंट को पहचानने और उन्हें मंच देने के बारे में सोच रही थी। द ऑनसेट प्रोग्राम लॉन्च करते हुए मैं बहुत खुश हूं। मैं नई पीढ़ी के टैलेंट से मिलने और उनके साथ काम करने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।
देश और विदेश के प्रतिभाशाली लोग अपना काम onsetprogram.in पर भेज सकते हैं। यहां उन्हें इंडस्ट्री के प्रोफेशनल्स से सीखने और अपने प्रोजेक्ट को विकसित करने का मौका मिलेगा।
दीपिका ने मॉडलिंग के बाद बड़े पर्दे पर 2007 में ‘ओम शांति ओम’ से डेब्यू किया, इसके पहले वह हिमेश रेशमिया के म्यूजिक वीडियो ‘नाम है तेरा’ में नजर आई थीं। उनके करियर में कई हिट फिल्में शामिल है जैसे लव आज कल, कॉकटेल, ये जवानी है दीवानी, चेन्नई एक्सप्रेस, गोलियों की रासलीला राम-लीला, पीकू, छपाक, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत, पठान में दीपिका ने अपनी एक्टिंग और लुक्स से बॉलीवुड में खास पहचान बनाई है।