ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Damoh Hijab Controversy : गंगा जमुना स्‍कूल मामले में ओवैसी का बड़ा बयान, गृह मंत्री बोले- विदेश यात्रा की होगी जांच; स्कूल से मस्जिद के लिए गुप्त रास्ता

भोपाल/दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह स्‍कूल मामले में AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री हो गई है। गंगा जमुना स्कूल पर की जा रही कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। स्कूल के पोस्टर में बच्चियों ने स्कार्फ पहना था, जिसे सीएम शिवराज ने हिजाब कह दिया। भाजपा को मुसलमान और हिजाब दोनों से नफरत है। कलेक्‍टर और एसपी की रिपोर्ट को भी नकार दिया है।

उल्‍लेखनीय है कि गंगा जमुना स्कूल का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले में प्रतिदिन किसी ना किसी प्रकार के खुलासे हो रहे हैं।

बच्चियों को हिजाब में देखने में नफरत है : ओवैसी

दरअसल, हैदराबाद के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि स्कूल ने प्रचार किया कि हमारी बच्चियां अच्छे नंबर से पास हुईं। उसमें बच्चियों ने स्कार्फ पहना था, तो तुरंत सीएम ने कह दिया हम अपनी भांजियों और भतीजियों को जबरन हिजाब नहीं पहनने देंगे। उस स्कूल पर कार्रवाई ही कर दी गई। कलेक्टर ने ट्वीट कर कहा कि सब गलत खबरें हैं, ऐसा कुछ है ही नहीं। फिर वहां स्याही फेंक दी गई और कहा गया की गलत रिपोर्ट दे दी। ओवैसी ने कहा कि मुस्लमानों से नफरत है, हमारी बच्चियों को हिजाब में देखने में नफरत है।

गृह मंत्री ने ओवैसी को लिया निशाने पर

वहीं इस मामले को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को निशाने पर लेते हुए डॉ. मिश्रा ने कहा कि ओवैसी ने दमोह के स्कूल के मामले में कितनी लंबी तकरीर की है, लेकिन वे साक्षी या श्रद्धा के संबंध में एक शब्द भी नहीं बोले। यही जेहादी मानसिकता है। उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी जी जैसे लोग अगर IAS अधिकारी नियाज खान जैसे पढ़े-लिखे लोगों की बातों का अध्ययन कर लें तो इनके भी दिमाग के जाले साफ हो जाएंगे।

स्कूल मामले में विदेश यात्रा की भी होगी पड़ताल : गृह मंत्री

इधर, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि दमोह के विवादित स्कूल के मामले में प्रबंधन से जुड़े लोगों की विदेश यात्रा के बारे में भी पड़ताल की जाएगी। प्रदेश में धर्मांतरण के प्रत्येक कुचक्र को कुचल दिया जाएगा। दमोह स्कूल के मामले में पासपोर्ट की जांच के लिए भी कहा गया है। स्कूल से जुड़े लोगों के बारे में सारे बिंदुओं की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं। स्कूल से जुड़े लोगों के विदेश जाने की भी पड़ताल की जाएगी।

स्कूल से मस्जिद के लिए गुप्त रास्ता

गंगा जमुना स्कूल में स्कूली बच्चों के कथित धर्मांतरण से जुड़े मामलों में लगातार सनसनीखेज खुलासों के बीच राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने प्रशासन को स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने बताया कि राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों द्वारा स्कूल का निरीक्षण किया गया।

इसमें खुलासा हुआ है कि स्कूल के भीतर से मस्जिद की ओर जाने वाला एक गुप्त मार्ग मिला है। साथ ही ये भी पता चला है कि स्कूल में भर्ती के लिए आने वाले बच्चों को हिजाब लगाई हुई फोटो लगाने को कहा जाता था। प्रतीत होता है कि छात्रों को इस्लामी प्रार्थना पढ़ने के लिए मजबूर किया जाता है। बच्चों से जन-गण-मन के पूर्व इस्लामिक आयतें पढ़वाई जातीं थीं।

ये भी पढ़ें: Damoh Hijab Controversy : CM शिवराज के निर्देश के बाद गंगा जमुना स्कूल प्रबंधन पर FIR, इस एक्ट के तहत मुकदमा कायम

स्कूल की मान्यता निलंबित

गंगा जमना स्कूल में पिछले दिनों हिंदू बच्चियों की हिजाब पहने फोटो सामने आईं थीं, जिसके बाद से इस पूरे मामले का खुलासा हुआ था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सख्त तेवर के बाद स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, साथ ही स्कूल की मान्यता निलंबित कर दी गई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये पोस्टर।

‘द केरल स्टोरी’ की तर्ज पर वायरल हो रहा पोस्टर

बता दें, दमोह जिले में सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हुआ है। इसमें गंगा-जमुना स्कूल की टॉपर छात्राओं के फोटो हैं। इनमें हिंदू लड़कियां भी हिजाब पहने नजर आ रही हैं। ये पोस्टर ‘द केरल स्टोरी’ की तर्ज पर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर हिंदू संगठनों द्वारा आपत्‍ति जताए जाने के बाद सरकार ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है।

क्या है पूरा मामला ?

दमोह जिले के एक स्कूल द्वारा पिछले दिनों एक पोस्टर जारी किया गया था। इस पोस्टर में स्कूल के एमपी बोर्ड टॉपर बच्चों का उल्लेख था, जिसमें कई हिंदू लड़कियों को भी हिजाब पहने हुए दिखाया गया था। ये पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कुछ सामाजिक संगठनों ने इसकी शिकायत की, जिसके बाद ये मामला सुर्खियों में आया।

ये भी पढ़ें- Damoh Hijab Controversy : तोड़ देंगे धर्मांतरण के कुचक्र, प्रदेशभर के स्कूलों और मदरसों की होगी जांच : CM शिवराज

ये भी पढ़ें- Damoh Hijab Controversy Update : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- दमोह स्कूल मामले में आज होगी कार्रवाई, PFI या टेरर फंडिंग की भी होगी जांच

संबंधित खबरें...

Back to top button