जबलपुरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Damoh Hijab Controversy : CM शिवराज के निर्देश के बाद गंगा जमुना स्कूल प्रबंधन पर FIR, इस एक्ट के तहत मुकदमा कायम

भोपाल/दमोह। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने के निर्देश के बाद आखिरकार पुलिस ने विवादास्पद गंगा जमुना स्कूल प्रबंधन पर मामला दर्ज कर लिया है। हिजाब वाले पोस्टर से सुर्खियों में आए इस स्कूल में कई खुलासे हुए। धर्मांतरण और इस्लामिक शिक्षा दिए जाने जैसे आरोपों के दौर से गुजर रहे स्कूल को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्ती दिखाई थी।

आज सुबह प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने बयान में कहा था कि दमोह एसपी को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। अब दमोह एसपी राकेश कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि जांच के दौरान कुछ बच्चियों के बयान पुलिस के सामने हुए है, जिसके आधार पर गंगा जमुना स्कूल की प्रबंध समिति पर आपराधिक मामला दर्ज हुआ है।

ज्युबिनाइल जस्टीज एक्ट के तहत केस दर्ज

एसपी के मुताबिक, समिति पर धारा 295, 506 और ज्युबिनाइल जस्टीज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि, एसपी ने ये नहीं बताया कि इस मुकदमे के दायरे में कितने लोग आएंगे। फिलहाल, एसपी की माने तो अभी जांच चल रही है और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्कूल प्रबंधन पर और भी कई गंभीर आरोप लगे हैं जिस पर बोलने से एसपी ने साफ इंकार कर दिया।

सीएम ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को दिए जांच के निर्देश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दमोह के गंगा जमुना विद्यालय के संबंध में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लिया है। उन्होंने दमोह जिले गंगा जमुना विद्यालय के संबंध में प्राप्त शिकायतों की विस्तृत जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया है। सीएम ने दमोह के गंगा जमुना स्कूल के बारे में प्राप्त शिकायतों के सिलसिले में मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को जांच के निर्देश दिए हैं।

जमीनों पर कब्जे से लेकर कई चीजों का फैला हुआ कारोबार

विद्यालय संचालन से जुड़ी शिकायतों के साथ ही बीड़ी कंपनी गंगा जमना, बीड़ी कंपनी 352, संभाग एवं प्रदेश स्तर पर तेंदूपत्ता का काम, कपड़े कारखाने भोपाल में, हार्डवेयर का कार्य रेत खनन, करीब 1800 एकड़ इलाके में भू-माफिया के रूप में सक्रिय, लगभग 300 एकड़ जमीन सिटी के आस पास पाई गई, पेट्रोल पंप, वृहद स्तर पर जिहादी भू माफियाओं के लिए फंडिंग डोनेटर और गंगा जमुना दाल मिल जिस दाल की सप्लाई सऊदी अरब यूएई में होती है और यूनाइटेड नेशन अमीरात में होती है। इनका गंगा जमुना धर्म कांटा भी है। शहर के मुख्य बाईपास में सैकड़ों एकड़ जमीन में दुकान भी है। यही नहीं दिल्ली, भोपाल, जबलपुर, बैंगलोर और हैदराबाद शहरों में कई फ्लैट ऑफिस और मकान होने की जानकारी मिली है। कई जिहादी तत्वों ने लव जिहाद में फंडिंग करते हुए उनको अजमेर और अन्य जगहों पर शिफ्ट करने का कार्य भी किया है। आरोपियों पर केंद्रीय एक्साइज की भारी मात्रा में चोरी की भी शंका है।

तोड़ देंगे धर्मांतरण के कुचक्र : सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार कहा कि दमोह के स्कूल के मामले में उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में कुछ जगह धर्मांतरण के कुचक्र चल रहे हैं, हम उनको कामयाब नहीं होने देंगे। पूरे प्रदेश में हमने जांच के भी निर्देश दिए हैं, विशेषकर जो शिक्षण संस्थान हैं, चाहे मदरसे चलते हों या स्कूल। अगर गलत ढंग से शिक्षा भी दी जा रही होगी तो हम उसको भी चेक करेंगे।

दो बेटियों ने बयान दिए कि उन्हें बाध्य किया : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि स्कूल के मामले में उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए गए हैं। एक बात स्पष्ट है कि किसी भी बच्चे को अलग प्रकार की ड्रेस, चाहे हिजाब हो या कुछ और, पहनने या बांधने को बाध्य नहीं किया जा सकता। ऐसे मामलों में कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच की रिपोर्ट आने दीजिए। जो सच सामने आएगा, उसके आधार पर कार्रवाई होगी।

दमोह की दो बेटियों ने भी बयान दिए हैं। उन्हें बाध्य किया गया है। यह बहुत गंभीर मामला है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जैसा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया, दमोह मामले में पहले एफआईआर की जा रही है, कठोरतम कार्रवाई होगी। भोले-भाले मासूम बच्चे, जिनमें समझ ही नहीं। उन्हें पढ़ाई के नाम पर बुला के अगर इस ढंग का प्रयत्न किया जाता है, तो ये किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा, ऐसे जिनके इरादे हैं वो कठोरतम दंड पाएंगे।

ये भी पढ़ें- Damoh Hijab Controversy : तोड़ देंगे धर्मांतरण के कुचक्र, प्रदेशभर के स्कूलों और मदरसों की होगी जांच : CM शिवराज

गृह मंत्री बोले- दमोह स्कूल मामले में पुलिस आज लेगी एक्शन

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को कहा कि अभी दमोह के गंगा जमुना स्कूल के मामले में विस्तृत रिपोर्ट आएगी। पीएफआई से संबंध या टेरर फंडिंग की जानकारी होने पर उन बिंदुओं पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में पिछले चार दिन से प्रमाण एकत्रित किए जा रहे थे। बच्चियों के बयान हो रहे थे। मध्य प्रदेश में इस प्रकार की मानसिकता नहीं चलेगी।

गृह मंत्री ने कहा कि पुलिस को निर्देश दिए हैं कि प्रथम दृष्टया जो जानकारी सामने आई है, उस पर आज वैधानिक कार्रवाई पुलिस करेगी। भारत के झंडे में छेड़छाड़ के मामले में भी आज जांच के आदेश दे दिए हैं। इसी बीच स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने कल दमोह कलेक्टर की भूमिका को पूरे मामले में संदिग्ध बताया था। इस संबंध में गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि वे स्कूल शिक्षा मंत्री से भी इस बारे में बात करेंगे। उनसे बात करके उन बिंदुओं को भी लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Damoh Hijab Controversy Update : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- दमोह स्कूल मामले में आज होगी कार्रवाई, PFI या टेरर फंडिंग की भी होगी जांच

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये पोस्टर।

‘द केरल स्टोरी’ की तर्ज पर वायरल हो रहा पोस्टर

बता दें, दमोह जिले में सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हुआ है। इसमें गंगा-जमुना स्कूल की टॉपर छात्राओं के फोटो हैं। इनमें हिंदू लड़कियां भी हिजाब पहने नजर आ रही हैं। ये पोस्टर ‘द केरल स्टोरी’ की तर्ज पर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर हिंदू संगठनों द्वारा आपत्‍ति जताए जाने के बाद सरकार ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है।

क्या है पूरा मामला ?

दमोह जिले के एक स्कूल द्वारा पिछले दिनों एक पोस्टर जारी किया गया था। इस पोस्टर में स्कूल के एमपी बोर्ड टॉपर बच्चों का उल्लेख था, जिसमें कई हिंदू लड़कियों को भी हिजाब पहने हुए दिखाया गया था। ये पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कुछ सामाजिक संगठनों ने इसकी शिकायत की, जिसके बाद ये मामला सुर्खियों में आया।

ये भी पढ़ें: Damoh Hijab Controversy : हिजाब मामले में सीएम शिवराज के सख्त तेवर के बाद कलेक्टर की कार्रवाई, स्कूल से बंधन हटाए गए

ये भी पढ़ें- Damoh Hijab Controversy : CM शिवराज ने दमोह हिजाब मामले में जताई नाराजगी, कलेक्टर को पूरे मामले की जांच के दिए निर्देश

संबंधित खबरें...

Back to top button