शिक्षा और करियर

CUET 2022 Registration: सीयूईटी के लिए एनटीए ने जारी की रजिस्ट्रेशन विंडो

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी-22) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदन का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इस तारीख तक कर लें आवेदन

परीक्षा पूरे देश के विभिन्न 547 शहरों में आयोजित कराई जाएगी। भारत से बाहर 13 देशों में भी टेस्ट दिया जा सकता है। छात्र 6 मई से पहले तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग को 650 व ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर को 600 व आरक्षित वर्ग को 550 रुपए फीस जमा करना होगी। अधिक जानकारी के लिए इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी किया गया है।

एप्लीकेशन गाइड देख भर सकेंगे फॉर्म

ऑनलाइन आवेदन में स्टूडेंट्स की मदद से एप्लीकेशन गाइड जारी की गई है, जिसमें आवेदन करने का तरीका बताया गया है। इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों को देशभर के 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा। कई निजी और राज्य विश्वविद्यालय ने भी इस परीक्षा से जुड़ने की इच्छा जताई है। पाठ्यक्रमों में अब 12वीं के अंकों के बजाय इस परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। सीयूईटी के आने के बाद अब छात्रों को एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी विश्वविद्यालय के लिए परीक्षा देनी होगी। परीक्षा का आयोजन जुलाई महीने में किया जाएगा। पेपर में तीन भाग होंगे।

ये भी पढ़ें- खरगोन में कर्फ्यू के चलते परीक्षाएं स्थगित, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- जिन घरों से पत्थर आए हैं, उन घरों को बना देंगे पत्थर का ढेर

संबंधित खबरें...

Back to top button