इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore Crime News : ससुर से परेशान दामाद ने लगाई फांसी, इलाज के दौरान मौत, वापस नहीं दे रहा था सवा लाख रुपए

इंदौर। आम तौर पर सास की प्रताड़ना से बहू की मौत की खबरें तो अखबारों की सुर्खियां बनती रही हैं, लेकिन इंदौर में एक ऐसा मामला आया है जहां ससुर से परेशान दामाद की जान चली गई। मामला पैसों के लेन-देन और मारपीट की घटना से जुड़ा हुआ है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक की सवा लाख रूपए की रकम ससुर ने रख ली थी और वह उसे वापस नहीं कर रहा था। इस कारण आर्थिक और मानसिक रूप से दामाद इतना परेशान हो गया कि उनसे विगत 27 अप्रैल को अपने घर में फांसी लगी ली थी। दामाद को गंभीर हालत में इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान आज उसने दम तोड़ दिया।

बीसी खुलने पर मिले सवा लाख रुपए पर हुआ विवाद

घटना शहर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के महादेव नगर की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यहां रहने वाले महज 23 साल के युवक संदेश राव ने 27 अप्रैल को फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। गंभीर अवस्था में उसे महाराजा यशवंत राव अस्पताल में भर्ती कराया गया था, बुधवार सुबह इलाज के दौरान संदेश की मौत हो गई। संदेश के परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि उसके ससुर सुरेश वानखेड़े ने उसके बीसी में खुले सवा लाख रुपए अपने पास रख लिए थे। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के गुरु शंकर नगर निवासी सुरेश कई बार मांगने के बाद भी ये राशि लौटा नहीं रहे थे और इसे लेकर संदेश के साथ मारपीट भी की गई थी। इस कारण मृतक लंबे समय से आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान था।

बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी पुलिस

संदेश के परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी है कि ससुर के साथ-साथ उसके साले भी संदेश के साथ मारपीट करते थे। संदेश ने कई बार अपने रुपए वापस लेने के लिए ससुर के घर के चक्कर काटे और कोई हल निकलता न देख 27 अप्रैल को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। मौके पर मौजूद परिजन उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल ले गए थे, जहां 11 दिनों तक चले उपचार के बाद उसने दम तोड़ दिया। हालांकि संदेश के पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला था लेकिन अब जांच अधिकारी परिजनों के बयान के आधार पर आगे ही कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Air India Express की 70 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल, एकसाथ छुट्टी पर गए 200 सीनियर क्रू-मेंबर्स; जानें पूरा मामला

संबंधित खबरें...

Back to top button