भोपालमध्य प्रदेश

Bhopal AIIMS में आज से शुरू होगी फीवर क्लीनिक, खांसी-जुकाम के मरीजों की लगेगी अलग लाइन

भोपाल। देशभर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए एम्स भोपाल ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। सोमवार को एम्स के निदेशक डॉ. अजय सिंह ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर कोरोना के इलाज संबंधी तैयारियों और संसाधनों की समीक्षा की। उन्होंने मंगलवार से फीवर क्लीनिक दोबारा शुरू करने के निर्देश दिए। डॉ. अजय सिंह ने कहा कि सर्दी-जुकाम और बुखार के मरीजों की लाइन अलग से लगाई जाए। उन्हें फीवर क्लीनिक में भेजें और वहां डॉक्टर मरीजों में लक्षण के आधार पर उनका कोरोना टेस्ट करें।

हमीदिया और जेपी में बंद हैं फीवर क्लीनिक

कोरोना संक्रमण की पहली, दूसरी और तीसरी लहर में सभी अस्पतालों में फीवर क्लीनिक शुरू की गई थी। यहां संदिग्ध कोरोना मरीजों की जांच की जाती थी। कोरोना खत्म होने के बाद सभी अस्पतालों में इस सुविधा को बंद कर दिया गया। अब फिर से कोरोना का खतरा बढ़ रहा है, लेकिन हमीदिया और जेपी अस्पताल में फीवर क्लीनिक शुरू करने पर कोई निर्णय नहीं हुआ है। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी का कहना है कि जेपी सहित अन्य अस्पतालों में तैयारियां पूरी हैं। मरीजों की संख्या बढ़ने पर कोई परेशानी नहीं होगी।

शहर में सिर्फ 3 एक्टिव केस

कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, रविवार तक भोपाल में कोरोना के तीन एक्टिव मरीज थे। सीएमएचओ डॉ. तिवारी ने बताया कि तीनों मरीज होम आइसोलेशन में हैं और सामान्य हैं। उन्होंने बताया कि इन दिनों सैंपल कम संख्या में आ रहे हैं, इनमें से ज्यादातर सैंपल निगेटिव प्राप्त हो रहे हैं।

दवाएं और ऑक्सीजन की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश

समीक्षा बैठक में एम्स के निदेशक डॉ. अजय सिंह ने निर्देशित किया है कि मेडिकल स्टोर में कोरोना में काम आने वाली सभी दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखी जाएं। ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन का उत्पादन और उसका परिवहन ठीक से हो रहा है या नहीं, इसका ध्यान रखा जाए। मॉक ड्रिल के आधार पर सभी तैयारियों का परीक्षण भी किया जाए।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button