ग्वालियरजबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

MP को बड़ी सौगात : PM मोदी ने किया ग्वालियर-जबलपुर समेत 16 एयरपोर्ट का लोकार्पण-शिलान्यास, CM मोहन सहित कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

ग्वालियर/जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया, जबलपुर के डुमना एयर टर्मिनल सहित देश के 16 एयरपोर्ट का लोकार्पण और शिलान्यास किया। वे आजमगढ़ (UP) से वर्चुअली जुड़े। वहीं एयरपोर्ट परिसर में स्थापित राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण भी इस अवसर पर किया गया।

ग्वालियर एयरपोर्ट पर लोकार्पण कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, CM डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद हैं। वहीं, जबलपुर में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि पहुंचे हैं।

आज का दिन अनेक कारणों से विशेष है : CM यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बोले- आज का दिन अनेक कारणों से विशेष है। यशस्‍वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में श्रद्धेय राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी के नाम पर इस नए विमानतल का लोकार्पण, समृद्ध विरासत के साथ ही बदलते दौर के बदलते भारत के विकास का नया कीर्तिमान है।

विकास के मामले में स्‍व. श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी का नाम पूरे देश में अत्‍यंत सम्‍मान के साथ लिया जाता है। उनके चरणों में मेरा नमन।

आज एक नया इतिहास रचा जा रहा : सिंधिया

केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- हमें गर्व है कि पूरे देश का नेतृत्व माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। आज एक नया इतिहास रचा जा रहा है, जहां एक ही कार्यक्रम से ग्वालियर के भव्य टर्मिनल के उद्घाटन के साथ पूरे देश में 15 एयर टर्मिनल की सौगातें दी जा रही हैं। 75 साल में यह कभी नहीं हुआ।

संबल 2.0 योजना के तहत राशि की ट्रांसफर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर में मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण (संबल 2.0) योजना अंतर्गत 30,591 श्रमिक परिवारों के खाते में 678 करोड़ रुपए की अनुग्रह सहायता राशि का अंतरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया। इस अवसर पर 256 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया गया।

ग्वालियर एयरपोर्ट पर लोकार्पण कार्यक्रम के मंच से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा करते हुए कहा- ‘अकुशल श्रमिकों की मजदूरी 1625 रुपए से बढ़ाकर 11450 रुपए/महीना की जाएगी। अर्द्धकुशल की 1764 रुपए से बढ़ाकर 12446 रुपए/महीना की जाएगी। खेतीहर मजदूर की मजदूरी 1396 रुपए से बढ़ाकर 9160 रुपए/महीना की जाएगी।’ गिग वर्कर्स को संबल योजना में शामिल करेंगे। 50% लागत पर ई-स्कूट अगर कोई मजदूर खरीदेगा तो उसे 40 हजार तक की मदद की जाएगी।

राजमाता सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण

एयरपोर्ट परिसर में स्थापित राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण भी इस अवसर पर किया गया। राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण किया।

दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा (वर्चुअली) राजमाता विजयाराजे सिंधिया, ग्वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का राज्यपाल मंगुभाई पटेल की उपस्थिति में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत समेत  अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जबलपुर का एयरपोर्ट सुविधाओं से लैस

जबलपुर एयरपोर्ट पर इंदौर के बाद प्रदेश का सबसे लंबा रनवे बनाया गया है। जहां इंटरनेशनल फ्लाइट सीधे लैंड कर सकेंगी। यात्री अब बस में जाने की बजाय टर्मिनल बिल्डिंग से सीधे अपनी फ्लाईट के अंदर जा सकेंगे। यहां 3 नए एयरोब्रिज भी बनाए गए हैं।

ग्वालियर एयरपोर्ट सबसे कम समय में बना

ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल के नए भवन का लोकार्पण हुआ। ये एयरपोर्ट 500 करोड़ रुपए की लागत के साथ तैयार किया गया है। इसे मात्र 16 महीनों के रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही यहां से इंटरनेशनल फ्लाइट की उड़ानों की प्लानिंग की जा रही है। ये एयरपोर्ट 180 एकड़ में बनकर तैयार हुआ है। खास बात है कि यह इंदौर और भोपाल के टर्मिनल से भी बड़ा है।

ग्वालियर एयरपोर्ट टर्मिनल की खासियत

  • इसके पहले चरण में 300 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।
  • एयरपोर्ट में 1500 यात्रियों की क्षमता है।
  • इस एयरपोर्ट में पार्किंग की भी सुविधा दी गई है, जिसमें एक साथ 700 गाड़ियों की पार्किंग हो सकती है।
  • यहां एक साथ 13 फ्लाइट लैंड हो सकती हैं।
  • इस एयरपोर्ट में 09 एयरबस और 4 एटीआर की जगह है।
  • इस एयरपोर्ट पर आधुनिक चेक इन काउंटर्स, चाइल्ड केयर रूम, वीआईपी लाउंज, स्नैक्स बार, एटीएम, चिकित्सा सुविधा के साथ ही पब्लिक एमेनिटीज की सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

जबलपुर एयरपोर्ट की सुविधाएं

  • इस एयरपोर्ट के विस्तार में तकरीबन 450 करोड़ रुपए का खर्च आया है।
  • जबलपुर एयरपोर्ट का एंट्रेंस, मुंबई टर्मिनल-2 के लुक्स से मिलता-जुलता है।
  • यहां 3 नए एयरोब्रिज बनाए गए हैं।
  • यहां पार्किंग की भी व्यवस्था है, जिसमें एक साथ सैकड़ों गाड़ियां खड़ी हो सकती हैं।
  • यहां आधुनिक चेक इन काउंटर्स, मल्टिपल बैगेज बेल्ट, एलीवेटर्स, एस्केलेटर, आधुनिक पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज, फायर फाइटिंग सिस्टम्स समेत कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

ये भी पढ़ें- सर्दी-गर्मी छोड़िए जनाब…देश की राजनीति में इन दिनों दलबदल का मौसम

संबंधित खबरें...

Back to top button