People's Reporter
16 Oct 2025
प्रीति जैन
भोपाल। दिवाली नजदीक आते ही बाजार में गिफ्ट हैंपर्स की बहार छाई है। एक से बढ़कर एक शानदार पैकिंग में प्रीमियम ड्राई फ्रूट्स से लेकर मिठाई और ड्राई फ्रूट्स के कॉम्बिनेशन में हैंपर्स आए हैं। इस बार ट्रेंड गिल्ट फ्री हैंपर्स का नजर आ रहा है, जिसमें लो कैलोरी को प्रायोरिटी दी गई है। महंगे गिफ्ट हैंपर में रिफाइंड शुगर की जगह खांडसारी, स्टीविया, कोकोनट शुगर से बनी कुकीज व प्रीमियम चॉकलेट को हैंपर्स में शामिल किया जा रहा है। भोपाल में बेकर्स 169 डिग्री ने पहली बार भोपाल में कॉटन वेस्ट से पेपर तैयार कराया है, जिसका इस्तेमाल गिफ्ट बॉक्स की पैकिंग में किया गया है। आकर्षक पैकिंग और पर्सनलाइज्ड लेबलिंग ने ग्राहकों का ध्यान खींचा है।
हमने ड्राई फ्रूट्स के साथ स्वीट्स के हैंपर्स तैयार किए हैं, जो कि 1000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक हैं और इन्हें कस्टमर्स पसंद कर रहे हैं। सूखे मेवों पर बेस्ड मिठाइयां हैंपर्स में पसंद की जा रहीं हैं। सोने-चांदी के टच वाले बॉक्स, जूट और इको-फ्रेंडली पैकिंग ग्राहकों को पसंद आ रही है।
रज्जन ठाकुर, मैनेजर,मनोहर डेयरी
मैंने पहली बार भोपाल में कॉटन वेस्ट से हैंपर्स के बॉक्स तैयार कराए हैं, जो कि इको-फ्रेंडली है। इसे मिलबोर्ड व कार्ड बोर्ड के साथ गोल्ड फॉइल लुक में तैयार कराया है। मैंने आठ साल की मेहनत के बाद मैक्रोन और फ्रेंच कुकीज को एगलेस तैयार किया है, जो कि बहुत मुश्किल काम था। इसके अलावा आॅस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड की फेमस कुकीज एनजेक तैयार की हैं। इसके अलावा इटेलियन स्पाइस बिस्किट हैंपर्स के लिए तैयार किए है, जो कि फ्लेवरी नमकीन बिस्किट हैं। टर्किश लवाश चिप्स और इटेलियन चॉकलेट बादाम बिस्कोटी फुल ड्राई फ्रूट्स से भरी होती हैं। केक रस्क खास हैं, जो कि पाइनएप्पल और वनीला फ्लेवर में हैं। इनके साथ गिफ्ट हैंपर में पेपर हैगिंग और चॉकलेट डिप्ड बिस्किट रखे हैं।
अवनि पाटनी जैन, ओनर, बेकर्स169 डिग्री