
इंदौर नगर निगम की रिमूवल टीम ने आज राजवाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में एक बड़ी कार्रवाई की। नगर निगम की टीम ने फुटपाथ पर अवैध रूप से दुकानें लगाने वालों और सार्वजनिक स्थानों पर सामान रखने वाले व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में सामान जब्त किया। कार्रवाई की अगुवाई नगर निगम की प्रभारी अपर आयुक्त लता अग्रवाल ने की।
दो ट्रक भरकर सामान जब्त
गुरुवार दोपहर नगर निगम की टीम ने राजवाड़ा क्षेत्र में पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। प्रभारी अपर आयुक्त लता अग्रवाल खुद मौके पर मौजूद रहीं और कार्रवाई की दिशा-निर्देश दिए। टीम ने राजवाड़ा बगीचे, खजूरी बाजार, एमजी रोड, पीपली बाजार, चोर बाजार और निहालपुरा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में कार्रवाई की। इन क्षेत्रों में फुटपाथ पर सामान रखने और अवैध रूप से दुकान लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान दो ट्रकों में बड़ी मात्रा में सामान जब्त किया गया।
व्यापारियों ने की थी शिकायत
बुधवार को नगर निगम की टीम ने एक दुकान के अंदर से डमी उठा लिए थे। जिसके बाद व्यापारियों और निगमकर्मियों के बीच बहस हो गई थी। व्यापारी मामले की शिकायत लेकर लता अग्रवाल के पास पहुंचे थे और उन्हें दुकान से डमी उठाने वाले सीसीटीवी फुटेज दिए थे। इंदौर रिटेल गारमेंट्स व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन ने बताया कि बुधवार को जब निगमकर्मी दुकान से डमी उठा रहे थे, उसमें एक युवक निगमकर्मी नहीं था। वह कर्मचारियों के साथ था। उसका भी फुटेज जैन ने लता अग्रवाल को दिया है।
अपर आयुक्त बताया रूटीन कार्रवाई
प्रभारी अपर आयुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई रूटीन के तहत की गई है। उन्होंने कहा कि हम हमेशा नियमों का पालन करते हुए कार्रवाई करते हैं, ताकि शहर में व्यवस्था बनी रहे और सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्ती से काम किया जाए।
ये भी पढ़ें- ‘भगवान की कृपा से मेरी शादी नहीं हुई’, सौरभ हत्याकांड पर बाबा बागेश्वर का चौंकाने वाला बयान, जानिए क्यों
One Comment