Manisha Dhanwani
28 Oct 2025
Peoples Reporter
27 Oct 2025
Shivani Gupta
27 Oct 2025
इंदौर नगर निगम की रिमूवल टीम ने आज राजवाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में एक बड़ी कार्रवाई की। नगर निगम की टीम ने फुटपाथ पर अवैध रूप से दुकानें लगाने वालों और सार्वजनिक स्थानों पर सामान रखने वाले व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में सामान जब्त किया। कार्रवाई की अगुवाई नगर निगम की प्रभारी अपर आयुक्त लता अग्रवाल ने की।
बुधवार को नगर निगम की टीम ने एक दुकान के अंदर से डमी उठा लिए थे। जिसके बाद व्यापारियों और निगमकर्मियों के बीच बहस हो गई थी। व्यापारी मामले की शिकायत लेकर लता अग्रवाल के पास पहुंचे थे और उन्हें दुकान से डमी उठाने वाले सीसीटीवी फुटेज दिए थे। इंदौर रिटेल गारमेंट्स व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन ने बताया कि बुधवार को जब निगमकर्मी दुकान से डमी उठा रहे थे, उसमें एक युवक निगमकर्मी नहीं था। वह कर्मचारियों के साथ था। उसका भी फुटेज जैन ने लता अग्रवाल को दिया है।
प्रभारी अपर आयुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई रूटीन के तहत की गई है। उन्होंने कहा कि हम हमेशा नियमों का पालन करते हुए कार्रवाई करते हैं, ताकि शहर में व्यवस्था बनी रहे और सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्ती से काम किया जाए।
ये भी पढ़ें- ‘भगवान की कृपा से मेरी शादी नहीं हुई’, सौरभ हत्याकांड पर बाबा बागेश्वर का चौंकाने वाला बयान, जानिए क्यों