मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटे में 594 नए मामले सामने आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा इंदौर में 319 केस मिले हैं। यहां एक मरीज की मौत हो गई है। वहीं संक्रमण दर 3.91 फीसदी पहुंच गई है। बता दें कि भोपाल में 92 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर करीब 1544 हो गई है।
मंत्री-अफसर भी संक्रमित
मंगलवार को शिवराज कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए ACS पशुपाल जेएन कंसोटिया कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ACS की पत्नी और बेटी की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी और साथ ही संपर्क में आए लोगों से जांच कराने को कहा है।
कोरोना के लक्षण महसूस होने पर मेरे द्वारा अपनी जाँच करवायी गयी जो कोरोना पॉज़िटिव आयी है। अतः मेरे सम्पर्क में आए सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि कृपया खुद को आइसोलेट करें और अपनी जाँच जल्द से जल्द करवाएँ।
— Govind Singh Rajput (@GovindSingh_R) January 4, 2022
जबलपुर में 2 मरीजों की मौत
जबलपुर में कोरोना के 23 नए संक्रमित मिले हैं। बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव 2 मरीजों की मौत हो गई। कोविड जैसे लक्षण मिलने पर मेडिकल कॉलेज के कोविड सस्पेक्टेड वार्ड में दोनों मरीजों को भर्ती कराया गया था।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा संक्रमण
ग्वालियर में 65 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जानकारी के अनुसार, 3 दिन पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक महिला संक्रमित मिली थी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय के 50 कर्मचारियों के सैंपल की जांच कराई गई। जिसमें से 7 कोरोना पॉजिटिव निकले। वहीं जनकगंज डिस्पेंसरी के प्रभारी डॉक्टर के संक्रमित मिलने के बाद उनके स्टाफ की ANM, स्टाफ नर्स और डाटा एंट्री ऑपरेटर भी पॉजिटिव निकले।
594 positive cases have been reported in the state in the last 24 hours. Number of active cases stands at 1544. We have decided to impose a fine of Rs 200 for those not wearing face masks in public places: Madhya Pradesh Medical Education Minister Vishvas Sarang pic.twitter.com/mdplsmzEBF
— ANI (@ANI) January 5, 2022
ITBP के जवानों को हुआ कोरोना
शिवपुरी में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसमें से 11 ITBP के जवान हैं। बता दें कि दतिया कलेक्टर का सुरक्षागार्ड और ड्राइवर समेत 4 संक्रमित मिले हैं। वहीं श्योपुर, मुरैना और भिंड में 1-1 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
इन जिलों में भी नए संक्रमित मरीज
- सागर में 15 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
- उज्जैन में 22 नए संक्रमित मिले हैं। बताया जा रहा है कि सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा भी संक्रमित आए हैं। रतलाम में 2 कोरोना संक्रमित मिले हैं।
- खंडवा में कोरोना के 7 नए मरीज मिले हैं।
मास्क नहीं लगाने पर सख्ती
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक ली। इस बैठक में तय हुआ कि बुधवार से बिना मास्क घूमने पर अब 200 रुपए का जुर्माना लगेगा। वहीं नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।