इंदौरमध्य प्रदेश

मुंबई से इंदौर पहुंचा विवाद : खेड़ापति हनुमान मंदिर में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा पाठ, हिंदू संगठन करेंगे रामधुन

इंदौर। मुंबई की तर्ज पर अब इंदौर में भी मंदिरों में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा पाठ की शुरुआत हो गई है। रविवार को चंद्रभागा स्थित प्राचीन खेड़ापति हनुमान मंदिर में शाम 6 बजे तक 4 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसकी शुरुआत शनिवार को हुई थी। बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसमें शामिल हुए। आयोजकों का कहना है कि अब प्रतिदिन 5 बार रामधुन, हनुमान चालीसा का पाठ और 2 बार आरती लाउडस्पीकर पर की जाएगी।

ये भी पढ़ें: इंदौर : भाई ने किया भाई पर जानलेवा हमला, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

लाउडस्पीकर पढ़ा गया हनुमान चालीसा

हिंदू संगठनों के लोगों द्वारा मस्जिदों में लाउडस्पीकर से अजान पर रोक लगाने की मुहिम लंबे समय से चलाई जा रही है। इस मामले में पुलिस को भी ज्ञापन दिए थे, लेकिन कुछ नहीं हुआ। इसके चलते शनिवार को खेड़ापति हनुमान मंदिर पर लाउड स्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ और आरती की गई। शहर के सभी मंदिरों में जहां लाउड स्पीकर नहीं लगे है वहां लाउड स्पीकर लगवाए जाएंगे। ये लाउडस्पीकर सभी हिंदूवादी संगठनों, मंदिर समितियों और निजी सहयोग से लगवाए जाएंगे।

मुंबई में भी ऐसा हुआ है

जानकारी के मुताबिक, इंदौर के चंद्रभागा स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर काफी पुराना है। यहां रोज सुबह 9 बजे और शाम को 8 बजे भगवान की आरती होती है। जहां सुबह शाम भगवान की आरती और हनुमान चालीसा का पाठ, रामधुन का पाठ किया जाएगा। गौरतलब है कि इसके पहले मुंबई में भी ऐसा हुआ है। वहां हिंदूवादी संगठनों ने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा पाठ शुरू किया था।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button