ग्वालियरमध्य प्रदेश

Gwalior के किला गेट पर अतिक्रमण हटाने गए अमले से झड़प, पुलिस पर महिलाओं को पीटने का आरोप

रघुवीर कुश्वाह, ग्वालियर। ग्वालियर के किला गेट पर मंगलवार सुबह शुरू हुई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। यहां एसडीएम प्रदीप तोमर के नेतृत्व में नगर निगम अमले ने उन घरों के निर्माण तोड़ने शुरू किए थे, जिन्होंने अब तक निर्माण मार्किंग के हिसाब से नहीं तोड़े थे।

तकरीबन 11 बजे कार्रवाई शुरू हुई तो इलाके में हड़कंप मच गया। कुछ लोगों ने प्रशासन से और मोहलत देने की मांग की, लेकिन अधिकारियों ने उनकी बात नहीं सुनी और परिवारों को बलपूर्वक घरों से बाहर निकालकर जेसीबी से करीब 15 निर्माण ढहा दिए।

अभियान के दौरान अधिकारियों पर भड़का स्थानीय युवक।

प्रशासन ने दी थी मोहलत

किला गेट पर स्थित घरों पर प्रशासन ने मार्किंग की थी। इसकी जद में कई निर्माण आ रहे थे। पिछले हफ्ते अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन का अमला पहुंचा तो लोगों ने विरोध किया। इसके बाद मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और स्थानीय कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार भी मौके पर पहुंचे थे। लोगों ने आश्वासन दिया था कि वे स्वयं प्रशासन द्वारा जितनी जगह पर मार्किंग की गई है, वहां से निर्माण हटा लेंगे। इसके बाद प्रशासन ने कुछ समय देकर कार्रवाई रोक दी थी।

कई लोगों ने पहले ही हटा लिए थे निर्माण

मंगलवार को प्रशासन की तय समयसीमा पूरी होने पर एसडीएम प्रदीप तोमर बुलडोजर और तीन थानों के फोर्स के साथ किला गेट पहुंचे और उन मकानों से लोगों को निकलने को कहा, जिन्होंने अपने निर्माण नहीं तोड़े थे। इस पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। महिला पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को निकालना शुरू किया जिसके बाद पुलिस और लोगों में बहस हो गई। कुछ महिलाओं ने मारपीट का आरोप लगाया।

अफसराें पर अभद्रता का आरोप

लोगों ने कहा- हमारे मकान पुराने हैं। आज जेसीबी लगाकर तोड़ दिए गए। हमने प्रशासन से कुछ समय और मांगा था, लेकिन अधिकारी बात नहीं माने और अभद्रता पर उतर आए।प्रशासन ने जबरन घर से बाहर निकाला दिया।

मोहलत के बाद जिन लोगों ने अपने निर्माण पीछे कर लिए हैं, उन पर हम कोई कार्रवाई नहीं करेंगे। जिन्होंने कब्जे नहीं हटाए हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी। – प्रदीप तोमर, एसडीएम

संबंधित खबरें...

Back to top button