भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले ही प्रदेश कांग्रेस ने संगठन को मजबूती देने के लिए कवायद तेज कर दी है। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने तीन जिला अध्यक्षों को नियुक्ति किया है। राकेश कटारे को विदिशा तो अशोक पडवार को डिंडौरी जिलाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं ओम राठौर को अलीराजपुर की कमान सौंपी हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
[caption id="attachment_76403" align="aligncenter" width="512"]

विदिशा में राकेश कटारे जिलाध्यक्ष बने।[/caption]
दो जिला अध्यक्षों ने दिया था इस्तीफा
बता दें कि बुधवार को दो जिला अध्यक्षों ने इस्तीफा दे दिया था। अलीराजपुर के जिला अध्यक्ष केसर सिंह डावर और विदिशा के कमल सिलाकारी ने अपना इस्तीफा पीसीसी चीफ को भेजा था। वहीं चुनावी साल में पूर्व सीएम कमलनाथ ने पनका समाज को साधते हुए अशोक पडवार को नया जिला अध्यक्ष बनाया है। वहीं अशोक डिंडौरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम के करीबी माने जाते हैं।
[caption id="attachment_76404" align="aligncenter" width="512"]

डिंडौरी में अशोक पडवार को जिलाध्यक्ष बनाया।[/caption]
विदिशा जिला अध्यक्ष कमल सिलाकारी के इस्तीफे के बाद राकेश कटारे को कमान सौंपी गई है। अलीराजपुर जिला अध्यक्ष केसर सिंह डावर के इस्तीफा देने के बाद ओम प्रकाश राठौर को जिम्मेदारी दी गई। ओम राठौर पहले भी कार्यकारी अध्यक्ष रह चुके हैं।
[caption id="attachment_76407" align="aligncenter" width="1121"]

अलीराजपुर की ओम प्रकाश राठौर को सौंपी कमान।[/caption]
https://twitter.com/psamachar1/status/1662043387665555456
मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…