CM डॉ. मोहन यादव ने दी सौगात, बीयू में नए रोजगारपरक कोर्स और बस सुविधा की घोषणा, स्टूडेंट्स बोले- नौकरी पाने वाले नहीं नौकरी देने वाले बने
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को राजधानी के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) में विद्यार्थियों के लिए बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि अब विश्वविद्यालय में रोजगारपरक कोर्स शुरू किए जाएंगे और छात्रों के लिए बस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा बीयू परिसर में कन्या छात्रावास भवन, एग्रीकल्चर भवन और आईटी पार्क के भूमि-पूजन समारोह को संबोधित करते हुए की। इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार भी मौजूद रहे।
युवाओं को नौकरी देने वाला बनने का आह्वान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत नए युग की ओर बढ़ रहा है। युवाओं को चाहिए कि वे केवल नौकरी पाने का सपना न देखें, बल्कि नौकरी देने वाले बनें। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि उससे माता-पिता, परिवार, नगर और गांव का मान-सम्मान बढ़ाना चाहिए।
फैशन डिजाइनिंग कोर्स भी शुरू होगा
डॉ. यादव ने विश्वविद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया कि रोजगारपरक विषयों से जुड़े कोर्स खोले जाएं। उन्होंने खासतौर पर फैशन डिजाइनिंग का कोर्स शुरू करने की भी बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के कोर्स विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाएंगे और भविष्य के लिए नए अवसर खोलेंगे।
छात्रों को मिलेगी बस सुविधा
मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बस सेवा शुरू करने का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में बच्चे अक्सर बस की मांग करते हैं, इसलिए अब उन्हें आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी।
भोपाल में न सिर्फ मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी, बल्कि उनके कोच भी बनेंगे
अपने संबोधन में डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भोपाल को मेट्रो ट्रेन के कोच बनाने की बड़ी सौगात मिली है। यहां तैयार मेट्रो कोच के डिब्बे देश और विदेश भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि भोपाल के बड़े तालाब को कश्मीर की डल झील की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। साथ ही भोपाल और इंदौर दोनों मेट्रोपॉलिटन शहर बन रहे हैं। इंदौर-भोपाल ग्रीन बेल्ट और नॉन-स्टॉप ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया जा रहा है, जिससे भविष्य में सीधी सड़क कनेक्टिविटी मिलेगी।