
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को भोपाल और इंदौर मेट्रो परियोजना की समीक्षा की। साथ ही महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए हैं। समत्व भवन में आयोजित बैठक में विभागीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी और विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।
सुभाष नगर से करोंद का कार्य शुरू होगा
बैठक में बताया गया कि भोपाल मेट्रो परियोजना के सुभाष नगर से करोंद का कार्य शुरू होगा। संपूर्ण प्रोजेक्ट साल 2027 तक संपूर्ण परियोजना पूरी होगी। साल 2031 तक साढ़े चार लाख लोग रोजाना मेट्रो में सफर करेंगे।
बैठक में इंदौर मेट्रो पर भी चर्चा हुई। इसके तहत 17 किलोमीटर का कार्य हो रहा है। इंदौर मेट्रो का कार्य 40 प्रतिशत तक पूर्ण हो गया है। भोपाल में 27 और इंदौर में 25 मेट्रो ट्रेनें चलाई जाएंगी। मेट्रो स्टेशन पर महिलाओं, दिव्यांगजनों का विशेष ध्यान रखते हुए यात्रियों को अनेक सुविधाएं मिलेंगी।
2 Comments