
भोपाल। मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव कैबिनेट के विस्तार की अटकलें तेज हो गई है। संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए रामनिवास रावत सोमवार को मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। उनके अलावा कांग्रेस छोड़कर भाजपा ने कुछ अन्य नेताओं के नाम की चर्चा भी चल रही है। सूत्रों के अनुसार, यह शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में सुबह 9 बजे हो सकता है।
इस हफ्ते में मंत्रिमंडल का विस्तार होना तय
सूत्रों का कहना है कि यदि सोमवार को मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होता तो इस हफ्ते में मंत्रिमंडल विस्तार होना तय है। क्योंकि पिछले दिनों सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इस दौरान सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के बीच मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हुई थी। इस हफ्ते में मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार होना तय माना जा रहा है। वहीं वर्तमान में मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल में 31 मंत्री हैं।
पहला मंत्रिमंडल विस्तार सीएम डॉ. मोहन यादव के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इसमें 3 से 4 विधायक मंत्री बनाए जा सकते हैं। रामनिवास रावत के अलावा बीना विधायक निर्मला सप्रे भी मंत्री बनाई जा सकती हैं। मंत्रिमंडल विस्तार में कमलेश शाह का नाम भी शामिल है, जिन्होंने अभी अमरवाड़ा सीट से चुनाव लड़ा है।
मंत्रिमंडल में 4 मंत्रियों की जगह खाली
बता दें कि, फिलहाल मध्य प्रदेश में इस समय 4 मंत्रियों के लिए पद खाली है। मध्य प्रदेश सरकार में अधिकतम 34 मंत्री हो सकते हैं। वर्तमान में डॉ. मोहन सरकार में 30 मंत्री हैं। रविवार को भाजपा की एक अहम बैठक भोपाल में आयोजित होने वाली है। इसमें भी मंत्रिमंडल विस्तार पर वरिष्ठ नेता चर्चा कर सकते हैं। इस पर अंतिम निर्णय बैठक के बाद देर शाम लिया जाएगा।
कांग्रेस में 6 बार के विधायक रहे रावत
श्योपुर की विजयपुर सीट से रामनिवास रावत 6 बार के कांग्रेस विधायक रह चुके हैं। लोकसभा चुनाव से पहले 30 अप्रैल 2024 को उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ले ली थी। लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे से वे नाराज थे। रामनिवास रावत मुरैना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू को टिकट दे दिया था। राहुल गांधी ने भी उन्हें मनाने की कोशिश की थी लेकिन उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ज्वॉइन कर ली।
अमरवाड़ा से तीसरी बार विधायक चुने गए थे कमलेश शाह
वहीं, छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा से विधायक रहे कमलेश शाह ने 29 मार्च 2024 को विधायक पद से इस्तीफा देकर भाजपा जॉइन की थी। उन्होंने सीएम हाउस में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के सामने बीजेपी की सदस्यता ली थी। शाह 2023 में तीसरी बार विधायक चुने गए थे।
कमलनाथ के खास रहे कमलेश शाह ने बीजेपी शामिल होने के साथ ही विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के चलते अमरवाड़ा विधानसभा का उपचुनाव भी हो रहा है। इसके लिए 10 जुलाई को मतदान और 13 जुलाई को मतगणना होगी। इस सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने धीरन शाह इनवाती को प्रत्याशी बनाया है।