CISF जवान ने सूरत एयरपोर्ट पर किया सुसाइड, बाथरूम में खुद को मारी गोली
Publish Date: 4 Jan 2025, 7:05 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
सूरत। गुजरात में सूरत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान ने अपने सरकारी हथियार से कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सीआईएसएफ जवान किशन सिंह (32) ने अपराह्न लगभग दो बजकर दस मिनट पर हवाई अड्डे के बाथरूम में आत्महत्या कर ली।
जयपुर के रहने वाले थे किशन सिंह
डुमस पुलिस थाने के निरीक्षक एनवी भरवाड़ ने बताया कि सिंह जयपुर के रहने वाले थे और सूरत हवाई अड्डे पर तैनात थे। उन्होंने बताया कि सिंह ने अपने पेट में गोली मार ली। उन्होंने बताया कि सिंह को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जवान द्वारा उठाए गए इस कदम का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस सिलसिले में जांच जारी है।
एक साल पहले हुई थी शादी
शुरुआती जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उनके सहकर्मियों और परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या वह किसी निजी तनाव या मानसिक दबाव से पीड़ित थे। बताया जा रहा है कि मृतक जवान किशन सिंह की एक साल पहले ही शादी हुई थी।