
देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। मरीज 41 वर्षीय पुरुष है, जो लक्ष्मीनगर के पचपेड़ी नाका इलाके का रहने वाला है।
सर्दी-खांसी की शिकायत के बाद पहुंचा अस्पताल
मरीज को सर्दी और खांसी की शिकायत थी, जिसके बाद वह MMI नारायणा हॉस्पिटल पहुंचा। वहां जांच के बाद कोविड पॉजिटिव पाया गया। फिलहाल, उसे अस्पताल के प्राइवेट आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।
नहीं मिली कोई ट्रैवल हिस्ट्री
अब तक मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है, जिससे स्थानीय स्तर पर संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है। इस मामले की पुष्टि हॉस्पिटल प्रबंधन और राज्य के नोडल अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने की है।
वैरिएंट की जांच जारी, JN.1 की पुष्टि नहीं
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि मरीज को कोरोना का नया वैरिएंट JN.1 हुआ है या नहीं। अगली जांच रिपोर्ट के बाद ही इस बारे में जानकारी मिल सकेगी।
संपर्क में आए लोगों की जांच शुरू
मरीज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद, स्वास्थ्य विभाग ने परिजनों के सैंपल लेना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही मरीज के संपर्क में आए अन्य लोगों की ट्रैकिंग और स्क्रीनिंग की जा रही है।
सरकार की अपील : सतर्क रहें, लक्षण दिखें तो जांच कराएं
राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने जनता से अपील की है कि-
- भीड़-भाड़ से बचें
- सावधानी बरतें
- कोई लक्षण नजर आए तो तुरंत जांच कराएं