
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के एक स्टूडेंट ने अपने हॉस्टल के कमरे में खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान रंजीत भोयर (25 वर्ष) के रूप में हुई है। वह ओडिशा के भुवनेश्वर का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलने के बाद आमानाका थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में पुलिस को लग रहा है कि रंजीत ने खुद को दवा का ओवरडोज इंजेक्शन लगा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगी।
दोस्तों को बेहोशी की हालत में मिला
पुलिस ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि एम्स के स्टूडेंट रंजीत भोयर (25) ने एम्स परिसर स्थित अपने हॉस्टल के कमरे में कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। मंगलवार को भोयर के दोस्तों ने उसे बेहोशी की हालत में देखा तब उन्होंने तुरंत हॉस्टल वार्डन को सूचना दी। जब डॉक्टरों ने उसकी जांच की तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
इंटर्नशिप में फेल होने से डिप्रेशन में था
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि भोयर ने पिछले वर्ष पीजी इंटर्न की परीक्षा पास नहीं की थी, तब से वह डिप्रेशन में था, जिसका वह इलाज भी करा रहा था। पुलिस ने घटनास्थल से कोई भी पत्र बरामद नहीं किया है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- MP News : शील नागू होंगे प्रदेश के नए एक्टिंग चीफ जस्टिस, 25 से संभालेंगे दायित्व; अधिसूचना जारी
One Comment