ताजा खबरराष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ : कवर्धा में बोरवेल ट्रक खाई में गिरा, 5 मजदूरों की मौत, सीएम ने जताया दुख

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। शुक्रवार सुबह कुकदूर थाना क्षेत्र के चांटा गांव के पास एक बोरवेल ट्रक गहरी खाई में गिर गया। हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ट्रक में कुल 9 लोग सवार थे।

मोड़ पर बैलेंस बिगड़ने से हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार, ट्रक शहडोल से बेमेतरा की ओर जा रहा था। ग्राम पंचायत आगरपानी के अंतर्गत चांटा गांव के पास मोड़ पर अचानक ब्रेक फेल हो गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर करीब 60 फीट गहरी खाई में जा गिरा।

ट्रक के नीचे दबे मजदूरों की ‘बचाओ-बचाओ’ की आवाज

सुबह करीब 7:30 बजे जब ग्रामीणों ने खाई में ट्रक गिरा देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर रेस्क्यू शुरू किया। ट्रक के नीचे दबे मजदूरों की आवाजें सुनकर तत्काल बचाव कार्य तेज किया गया। खाई में बड़े-बड़े पत्थर होने से राहत कार्य में काफी दिक्कतें आईं।

हादसे में 3 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी। बाकी 6 घायलों को कुकदूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में उन्हें कवर्धा जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान दो और मजदूरों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान

  • गजेंद्र राम (30 वर्ष) – कुनकुरी, जशपुर
  • सुभाष राम (25 वर्ष) – कुनकुरी, जशपुर
  • हरीश (19 वर्ष) – कुनकुरी, जशपुर
  • देवधर (45 वर्ष) – जशपुर
  • राज (50 वर्ष) – तमिलनाडु

ट्रक में लदा था बोरवेल खनन का सामान

हादसे के वक्त ट्रक में बोरवेल खनन से जुड़ा भारी सामान भरा हुआ था। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर TN 88 D 1702 है। ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

मुख्यमंत्री साय ने जताया दुख

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक जताया है और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। प्रशासन राहत और सहायता कार्य में जुटा हुआ है।

प्रशासन कर रहा है जांच

फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ट्रक की तकनीकी खराबी थी या लापरवाही। ग्रामीणों के मुताबिक, सड़क पर मोड़ बेहद खतरनाक था, जिससे हादसा और भी गंभीर हो गया।

संबंधित खबरें...

Back to top button