Naresh Bhagoria
5 Nov 2025
छतरपुर। छतरपुर रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। यह शव सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढढारी ब्रिज के पास रेलवे पटरी के किनारे पड़ा मिला था। शुरुआत में शव की पहचान नहीं हो सकी थी, लेकिन शनिवार को युवक की पहचान बलराम रैकवार (33) पिता टीकाराम रैकवार के रूप में हुई, जो कि जिला विदिशा के नूरपुर थाना क्षेत्र का निवासी था। मृतक विकलांग था और बैसाखी के सहारे चलता था।
जानकारी के अनुसार बलराम रैकवार बुधवार को अपने दो जीजा नारायण और प्रकाश तथा भतीजे अजय के साथ ललितपुर से बागेश्वर धाम दर्शन के लिए निकला था। यात्रा के दौरान ट्रेन में बलराम अन्य यात्रियों से पैसे मांगने के लिए दूसरे डिब्बों में चला गया, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसे ट्रेन के हर डिब्बे में ढूंढा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
गुरुवार सुबह छतरपुर स्टेशन के पास रेलवे पटरी के नीचे एक अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मिक चौबे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया और पहचान न होने पर मर्चुरी में रखवाया गया। शुक्रवार देर रात पुलिस ने जब मृतक के फोटो और विवरण परिजनों को दिखाए, तब जाकर उसकी पहचान बलराम रैकवार के रूप में हुई।
बलराम के जीजा नारायण ने बताया कि यात्रा के दौरान बलराम अचानक गायब हो गया था और फिर उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला। उन्होंने आशंका जताई कि यह महज हादसा नहीं बल्कि किसी साजिश का हिस्सा भी हो सकता है। परिजन इस मौत को लेकर हत्या की आशंका जता रहे हैं।