ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

VIDEO : रेलवे स्टेशन के मैनेजर को रिश्वत लेते लोकायुक्त ने किया ट्रैप, 5000 की घूस लेते राजेश रायकवार हुए गिरफ्तार

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। मामला भोपाल रेलवे स्टेशन से सामने आया है, जहां प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्टेशन मैनेजर को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। स्टेशन मैनेजर कैंटीन संचालक को अनावश्यक चालान का डर दिखाकर बंदी रिश्वत की मांग कर रहा था।

रेलवे स्टेशन के मैनेजर ने क्यों मांगी घूस

आवेदक सुखबीर सिंह भदौरिया पिता विजय राम सिंह भदौरिया ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल को लिखित शिकायत दी थी कि वह एक पेंट्री कांट्रेक्टर है और भोपाल रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर एक पर उसकी कैंटीन है। रेल विभाग के स्टेशन मैनेजर (कमर्शियल) राजेश रायकवार महीने की 6000 की बंदी रिश्वत के रूप में देने के लिए दबाव बना रहे हैं। रिश्वत नहीं देने पर अनावश्यक चालान करके परेशान करते हैं। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक मनु व्यास के अनुसार, शिकायत का सत्यापन कराए जाने पर सही साबित हुई।

इसके बाद पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल के निर्देशन में डीएसपी वीरेंद्र सिंह, ट्रैपकर्ता अधिकारी मयूरी गौर, निरीक्षक विकास पटेल एवं अन्य टीम के साथ भोपाल स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित रेल विभाग के स्टेशन मैनेजर (कमर्शियल) के कार्यालय में पदस्थ राजेश रायकवार स्टेशन मैनेजर कमर्शियल को 5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। फिलहाल, लोकायुक्त टीम की कार्रवाई जारी है।

ये भी पढ़ें- जबलपुर में लोकायुक्त की कार्रवाई, संभागायुक्त कार्यालय में पदस्थ बाबू 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

ये भी पढ़ें- VIDEO : भोपाल में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 8 हजार की रिश्वत लेते पटवारी पकड़ाया; कुशवाहा समाज की जमीन की लीज रिन्यू करने के एवज में मांगी थी घूस

संबंधित खबरें...

Back to top button