क्रिकेटखेलताजा खबर

IPL 2025 का फाइनल अहमदाबाद में खेला जाएगा, प्लेऑफ के वेन्यू घोषित, BCCI ने किया ऐलान; क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर मुल्लानपुर में खेले जाएंगे

स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला अब 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मंगलवार को BCCI की अहम बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। इसी मैदान पर क्वालिफायर-2 भी खेला जाएगा।

पहले यह फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होना था, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण टूर्नामेंट को एक सप्ताह के लिए स्थगित करना पड़ा। इसी कारण अब फाइनल की तारीख और वेन्यू दोनों बदल दिए गए हैं।

अहम मुकाबलों के नए शेड्यूल का ऐलान

  • क्वालीफायर-1 : 29 मई, मुल्लानपुर स्टेडियम, न्यू चंडीगढ़
  • एलिमिनेटर : 30 मई, मुल्लानपुर स्टेडियम, न्यू चंडीगढ़
  • क्वालीफायर-2 : 1 जून, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
  • फाइनल मुकाबला : 3 जून, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए इन स्थानों का चयन किया गया है, क्योंकि देश के कई हिस्सों में मानसून की दस्तक शुरू हो गई है। बीसीसीआई ने बारिश की आशंका को देखते हुए वेन्यू बदलने का फैसला किया।

अहमदाबाद बना फाइनल का नया गढ़

आईपीएल फाइनल के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम का चयन इसलिए किया गया है क्योंकि यह विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है और यहां मौसम की स्थिति अपेक्षाकृत अनुकूल रहती है। साथ ही पिछले कई सीजन में अहमदाबाद ने सफल आयोजन की मिसाल पेश की है।

कौन-कौन पहुंचा प्लेऑफ में?

अब तक जिन तीन टीमों ने प्लेऑफ में जगह बना ली है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) शामिल हैं। वहीं चौथी टीम के लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला जारी है। इनमें से कोई एक टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी।

वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), राजस्थान रॉयल्स (RR), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं।

एक मैच का वेन्यू भी बदला गया

23 मई को होने वाला आरसीबी और एसआरएच के बीच का मुकाबला पहले बेंगलुरु में होना था, लेकिन मौसम की खराब संभावना के कारण इसे लखनऊ शिफ्ट कर दिया गया है। BCCI मौसम को लेकर इस बार कोई जोखिम नहीं लेना चाहती।

आईपीएल 2025 में अब तक 61 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जबकि 13 मैच अभी बाकी हैं। टूर्नामेंट के अंतिम चरण में मुकाबले बेहद रोमांचक हो चले हैं और दर्शकों की उत्सुकता भी चरम पर है।

संबंधित खबरें...

Back to top button