क्रिकेटखेल

KKR vs PBKS IPL : कोलकाता ने 6 विकेट से पंजाब को हराया, रसेल ने खेली 70 रनों की तूफानी पारी

आईपीएल 2022 के 8वें मैच में टॉस हारकर पंजाब किंग्स (PBKS) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 138 रनों का टारगेट दिया था, जिसे कोलकाता ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

कोलकाता ने 6 विकेट से जीता मैच

कोलकाता के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने लिविंगस्टोन के ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार 2 छक्के लगाकर टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी। रसेल ने 31 गेंदों में 8 छक्के और 2 चौके लगाकर 70 रनों की तूफानी पारी खेली। जबकि सैम बिलिंग्स 24 रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता ने 14.3 ओवर में 138 रनों का लक्ष्य 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कोलकाता की इस सीजन में यह दूसरी जीत है। पंजाब की ओर से राहुल चाहर ने 2, कैगिसो रबाडा और ओडियन स्मिथ ने 1-1 विकेट लिया।

कोलकाता का चौथा विकेट गिरा

कोलकाता के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। नीतीश राणा खाता खोले बिना रवि बिश्नोई का शिकार बने।

कोलकाता का दूसरा विकेट गिरा

ओडियन स्मिथ ने कोलकाता को दूसरा झटका दिया है। उन्होंने वेंकटेश अय्यर को अर्शदीप के हाथों कैच कराया। अब कप्तान श्रेयस अय्यर और सैम बिलिंग्स क्रीज पर मौजूद हैं। कोलकाता की टीम पांच ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 42 रन बना चुकी है। 5 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 42/2

कोलकाता का पहला विकेट गिरा

पंजाब की तरफ से कैगिसो रबाडा को गेंदबाजी पर लगाया गया। ओवर की आखिरी गेंद पर अजिंक्य रहाणे को 12 रनों के निजी स्कोर पर ओडियन स्मिथ के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। 2 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 14/1

रहाणे के IPL में 4 हजार रन पूरे

आईपीएल में अजिंक्य रहाणे ने अपने 4 हजार रन पूरे कर लिए हैं। अर्शदीप के पहले ओवर में उन्होंने 8 रन बनाए और ये खास कीर्तिमान हासिल किया।

कोलकाता की बल्लेबाजी शुरू

कोलकाता की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर क्रीज पर मौजूद हैं। पहले ओवर में कोलकाता ने बिना किसी नुकसान के आठ रन बना लिए हैं।

पंजाब की टीम 137 रन पर सिमटी

पंजाब की टीम इस मैच में 137 रन पर सिमट गई। ओडियन स्मिथ और अर्शदीप के बीच तालमेल गड़बड़ाया और अर्शदीप रन आउट हो गए। पूरी टीम मिलकर 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.2 ओवर में सिमट गई। कोलकाता के लिए उमेश यादव ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने अपने आईपीएल करियर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 ओवरों में 23 रन देकर 4 विकेट लिए। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा 31 रन भानुका राजपक्षे ने बनाए। उनके बाद कगिसो रबाडा ने 25 रन की बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम का स्कोर 137 तक पहुंचाया।

पंजाब का नौवां विकेट गिरा

आंद्रे रसेल ने पंजाब को नौवां झटका दिया है।

पंजाब का आठवां विकेट गिरा

पंजाब के आठ बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। उमेश यादव ने राहुल चाहर को पवेलियन भेजा है। इस मैच में यह उनकी चौथी सफलता है। 15 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 102/8

पंजाब का सातवां विकेट गिरा

उमेश ने पंजाब को सातवां झटका दिया है। उन्होंने हरप्रीत बरार को क्लीन बोल्ड किया। बरार ने 18 गेंदों में 14 रन बनाए। इस मैच में यह उमेश यादव की तीसरी सफलता है। अब रन बनाने की पूरी जिम्मेदारी ओडियन स्मिथ पर है।

शाहरुख खान बिना खाता खोले आउट

टिम साउथी ने इस ओवर की शानदार शुरुआत की और पहली ही गेंद पर शाहरुख खान को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। अब बल्लेबाजी करने ओडियन स्मिथ आए हैं। चौथी गेंद पर हरप्रीत बरार ने चौका लगाया। 13 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 97/6

पंजाब का पांचवां विकेट गिरा

पंजाब टीम की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं। सुनील नरेन ने इस ओवर में राज बावा को 11 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। अब बल्लेबाजी करने हरप्रीत बरार आए हैं। दूसरे छोर पर शाहरुख खान मौजूद हैं। 10 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 85/5

पंजाब का चौथा विकेट गिरा

एक बार फिर उमेश यादव गेंदबाजी करने आए। ओवर की दूसरी गेंद पर लिविंगस्टोन ने चौका लगा दिया। हालांकि इसके बाद उमेश यादव ने अच्छी गेंदबाजी की और पांचवी गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन को 19 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। 9 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 78/4

शिखर धवन आउट

टिम साउथी के इस ओवर में की पांचवी गेंद पर शिखर धवन को 16 रनों के निजी स्कोर पर सैम बिलिंग्स के हाथों कैच करा दिया। 6 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 62/3

पंजाब का स्कोर 50 के पार

पंजाब का स्कोर 50 के पार पहुंच चुका है और क्रीज पर शिखर धवन व लिविंगस्टोन टिके हुए हैं। 5 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 51/2

पंजाब का दूसरा विकेट गिरा

कोलकाता के शिवम मावी ने पंजाब को दूसरा झटका दिया है। उन्होंने खतरनाक दिख रहे भानुका राजपक्षे को आउट किया। राजपक्षे ने नौ गेंदों में 31 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने 3 छक्के और 3 चौके लगाए। 4 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर दो विकेट पर 43 रन हो चुका है। अब लियम लिविंगस्टन और शिखर धवन क्रीज पर मौजूद हैं।

पंजाब को लगा पहला झटका

पंजाब किंग्स का पहला विकेट गिर चुका है। उमेश यादव ने पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल को एलबीडब्लू आउट किया। उन्होंने पांच गेंदों में एक रन बनाया। 1 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 2/1

कोलकाता ने जीता टॉस

कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स : मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, राज बावा, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर।

कोलकाता नाइट राइडर्स : अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

IPL में KKR और PBKS की टीमें अब तक 29 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें 19 बार कोलकाता, जबकि 10 बार पंजाब ने बाजी मारी है। ने कोलकाता के खिलाफ एक इनिंग में सर्वाधिक 214 रन बनाए थे और उन्होंने सबसे कम 119 रन का आंकड़ा छुआ है। वहीं KKR ने PBKS के खिलाफ एक पारी में 2018 में सबसे ज्यादा 245 रन बनाए थे, तो वहीं 109 उनका न्यूनतम स्कोर रहा है। पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए थे। दोनों टीमों को एक-एक मैच में जीत मिली थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button