क्रिकेटखेल

CSK vs PBKS IPL : पंजाब 54 रनों से जीता, लिविंगस्टोन का शानदार प्रदर्शन, चेन्नई की लगातार तीसरी हार

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) ने 20 ओवर में 180 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम 18 ओवर में 126 रन पर ढेर हो गई।

पंजाब ने चेन्नई को दी करारी शिकस्त

पंजाब ने चेन्नई को 54 रन से हरा दिया है। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 180 रन बनाए। लियाम लिविंगस्टोन ने 32 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली। वहीं, धवन ने 24 गेंदों पर 33 रन बनाए। जवाब में चेन्नई की टीम 18 ओवर में 126 रन पर सिमट गई।

सीएसके की ओर से सिर्फ शिवम दुबे ने अर्धशतक जमाया। उन्होंने 30 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली। कप्तान रवींद्र जडेजा और मोईन अली शून्य पर आउट हुए। चेन्नई के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। पंजाब की ओर से राहुल चाहर ने 3 विकेट झटके। वहीं, वैभव अरोड़ और लियाम लिविंगस्टोन ने 2-2 विकेट झटके।

पंजाब ने चेन्नई को 181 रन का लक्ष्य दिया

पंजाब ने चेन्नई के सामने 181 रन का लक्ष्य रखा है। टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 180 रन बनाए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की शुरुआत खराब रही। 14 रन तक पंजाब ने दो विकेट गंवा दिए थे। युवा गेंदबाज मुकेश चौधरी ने पहले ही ओवर में झटका दिया। उन्होंने मयंक (4) को उथप्पा के हाथों कैच कराया।
यह मुकेश के आईपीएल करियर का पहला विकेट रहा। इसके बाद धोनी के शानदार थ्रो से भानुका राजपक्षे रन आउट हुए। वह पांच गेंदों पर नौ रन बना सके। इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन और शिखर धवन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 52 गेंदों पर 95 रन की साझेदारी निभाई। लिविंगस्टोन ने 27 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। यह उनके आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक रहा। इस पारी में उन्होंने एक 108 मीटर लंबा छक्का भी लगाया।

161 पर पंजाब को सातवां झटका

18वें ओवर में 161 के स्कोर पर पंजाब को सातवां झटका लगा। क्रिस जॉर्डन ने ओडियन स्मिथ को ड्वेन ब्रावो के हाथों कैच कराया। वह सात गेंदों पर तीन रन बनाकर आउट हुए।

पंजाब को लगा छठा झटका

16 ओवर के बाद पंजाब ने छह विकेट गंवाकर 152 रन बना लिए हैं। फिलहाल कगिसो रबाडा और ओडियन स्मिथ क्रीज पर हैं। शाहरुख 11 गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हुए। एक वक्त पंजाब का स्कोर दो विकेट पर 109 रन था।

पंजाब को पांचवां झटका लगा

146 के स्कोर पर पंजाब किंग्स को पांचवां झटका लगा। शानदार बल्लेबाजी कर रहे युवा जितेश शर्मा 17 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए। 15 ओवर के बाद पंजाब ने पांच विकेट पर 147 रन बना लिए हैं।

लिविंगस्टोन भी लौटे पवेलियन

11वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने लियाम लिविंगस्टोन को पवेलियन भेजा। वह 32 गेंदों पर 60 रन बनाकर आउट हुए। 11 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर चार विकेट पर 115 रन हैं।

पंजाब का तीसरा विकेट गिरा, धवन आउट

10 ओवर के बाद पंजाब किंग्स ने तीन विकेट गंवाकर 109 रन बना लिए हैं। लियाम लिविंगस्टोन ने 27 गेंदों पर आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक जमाया। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर ड्वेन ब्रावो ने शिखर धवन को पवेलियन भेजा। धवन 24 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट हुए।

पंजाब का स्कोर 100 रनों के पार

पंजाब किंग्स का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है। धवन और लिविंगस्टोन ने मजबूत साझेदारी बना ली है। लिविंगस्टोन अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं।

पंजाब का दूसरा विकेट गिरा

पंजाब किंग्स का दूसरा विकेट राजपक्षे के रूप में गिरा। वे 9 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें धोनी और जोर्डन ने मिलकर रन आउट किया।

पंजाब किंग्स को लगा पहला झटका

पंजाब किंग्स के लिए मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ओपनिंग करने आए। इस दौरान मयंक 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मुकेश चौधरी ने पवेलियन भेजा।

दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा

चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी

धोनी का 350वां टी-20 मैच

एमएस धोनी का ये 350वां टी-20 मैच है। रोहित शर्मा के बाद भारत की ओर से 350 टी-20 मैच खेलने वाले वह केवल दूसरे भारतीय और ओवरऑल 19वें खिलाड़ी बने। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड कीरोन पोलार्ड (583) के नाम पर दर्ज है।

दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

IPL में CSK और PBKS के बीच 26 खेले गए हैं। इसमें 16 बार चेन्नई तो वहीं, 10 बार पंजाब ने बाजी मारी। पंजाब के खिलाफ चेन्नई ने एक पारी में सबसे ज्यादा 240 तो वहीं सबसे कम 107 का स्कोर बनाया है। पंजाब का CSK के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 231 और लोएस्ट स्कोर 92 है। लिहाजा, हेड-टू-हेड आकड़ों (CSK vs PBKS) में चेन्नई सुपर किंग का पलड़ा भारी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button