क्रिकेटखेल

GT vs DC IPL : गुजरात ने दिल्ली को 14 रन से हराया, फर्ग्यूसन ने झटके 4 विकेट

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 171 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 157 रन ही बना सकी।

गुजरात ने 14 रन से जीता मैच

आईपीएल के 10वें मैच में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हरा दिया है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में छह विकेट पर 171 रन का स्कोर बनाया। शुभमन गिल ने 46 गेंदों पर 84 रन की पारी खेली।

जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 157 रन ही बना सकी। दिल्ली की ओर से कप्तान ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। गुजरात के लोकी फर्ग्यूसन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। उन्होंने 2 बार एक ही ओवर में 2-2 विकेट चटकाए।

गुजरात ने 20 ओवर में 171 रन बनाए

गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 172 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की शुरुआत खराब रही। इस सीजन अपना पहला मैच खेल रहे मुस्तफिजुर रहमान ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर मैथ्यू वेड (1) को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। इसके बाद विजय शंकर भी कुछ खास नहीं कर सके। वे 20 गेंदों पर 13 रन की धीमी पारी खेलकर आउट हुए। शंकर और शुभमन के बीच 35 गेंदों पर 42 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पारी संभाली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 47 गेंदों पर 65 रन की साझेदारी निभाई।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (w/c), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुस्तफिजुर रहमान

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर सदरंगानी, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण आरोन, मोहम्मद शमी

संबंधित खबरें...

Back to top button