खेल

न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड ने क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द किया, सुरक्षा कारणों से रद्द हुआ टूर

लंदन। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा पाकिस्तान का दौरा रद्द करने के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भी वहां का टूर रद्द कर दिया है। इंग्लैंड की पुरुषों और महिलाओं की टीम को अक्टूबर में पाकिस्तान का दौरा करना था। ECB ने दोनों टीमों को पाकिस्तान नहीं भेजने का फैसला किया है।

इंटरनेशनल बेज्जती : तालिबान समर्थक पाक में सुरक्षा कारणों से खेलने को मना किया न्यूजीलैंड ने

ECB ने सोमवार ट्विटर पर एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। इंग्लैंड की पुरुष टीम को पाकिस्तान टूर पर दो T-20 मैच खेलना थे, जबकि महिला टीम को दो T-20 और तीन वनडे मैच खेलने थे। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने सुरक्षा कारणों के चलते मैदान पर जाने से मना कर दिया था और अपने दौरे को रद्द कर दिया था।

इंग्लैंड की पुरुष और महिला टीम को पाकिस्तान की टीम के साथ रावलपिंडी में 13 और 14 अक्टूबर को दो T-20 मैच खेलने थे। इंग्लैंड की महिला टीम को 17, 19 और 21 अक्टूबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button