इंदौर। चंदन नगर इलाके में एक रोचक मामला सामने आया है। यहां फाइनेंस कंपनी के तीन युवकों के खिलाफ पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया है। आरोपियों ने तीन स्टूडेंट्स से एक्टिवा छीन ली और उन्हें अपने साथ लेकर जा रहे थे। रास्ते में तीनों लड़के कूदकर भाग गए। मामले में पुलिस ने तीनों युवकों को पकड़ लिया। उनका कहना था कि नौकरी का पहला दिन था। हमने गलती से दूसरी गाड़ी उठा ली। माफ कर दीजिए। फिलहाल, पुलिस बच्चों को जबरदस्ती साथ ले जाने को लेकर पूछताछ कर रही है।
टीआई योगेश सिंह तोमर के मुताबिक, गुमाश्ता नगर में तीन लड़के निखिल सोनी, राम ठाकुर और अजान खान पोहा खाने के लिए गए थे। वहां से स्कूटी से घर लौट रहे थे। रास्ते में बाइक सवार तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया और फाइनेंस की किस्त 2500 रुपए नहीं चुकाने की कहकर ले जाने लगे। लड़कों ने एक्टिवा देने से मना किया तो वे दो लड़कों को भी जबरदस्ती अपने साथ ले गए। जबकि राम ठाकुर भाग गया। हालांकि, रास्ते में गाड़ी की स्पीड धीमी होने पर अन्य दोनों लड़कों कूदकर भाग गए।
पुलिस से बोले- आगे से ध्यान रखेंगे, गलती से घटना हुई
बाद में सामने आया कि जो गाड़ी जब्त की जा रही थी, उस पर कंपनी का कोई बकाया नहीं था। घटना के संबंध में चंदन नगर पुलिस को सूचना दी गई। मामले में पुलिस ने तीन आरोपी रोहित गोहर, मोहित और सिद्धार्थ सिसोदिया को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपियों का कहना था कि रजिस्ट्रेशन नंबर गलत पढ़ने की वजह से गलती हुई है। उनकी हाल ही में बजाज फाइनेंस कंपनी में नौकरी लगी है और आज नौकरी का पहला दिन था। गलती से दूसरी गाड़ी उठा ली थी। इसलिए माफ कर दीजिए। आगे से ध्यान रखेंगे।
दो लड़के करोड़पति परिवार से रखते हैं ताल्लुक
मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 363 (अपहरण) के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले में गाड़ी के साथ दोनों स्टूडेंट्स को ले जाने की कहानी गले नहीं उतर रही है। उनसे बच्चों को अपने साथ जबरदस्ती ले जाने के संबंध में पूछताछ कर रही है। दरअसल, दो करोड़पति परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इनमें निखिल सोनी के पिता शहर के बड़े कारोबारी हैं और अजान के पिता प्लाईवुड के बड़े व्यापारी हैं।