Breaking News

अशोक गौतम/भोपाल। मप्र में आने वाले छह माह के भीतर कई आईएएस अफसर सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। ये अफसर अभी से अपने पुनर्वास के लिए सरकार के पास बायोडाटा पहुंचा रहे हैं। अफसरों की सक्रियता इसलिए भी है क्योंकि चुनाव के बाद संस्थाओं में नियुक्ति की प्रक्रिया होना है। कई ऐसे महत्वपूर्ण पद हैं, जहां सेवानिवृत्ति के बाद नियुक्ति का प्रावधान है।
एक साल बाद रेरा, विद्युत नियामक आयोग सहित कई संस्थाओं में अध्यक्ष के पद खाली होंगे। सेवानिवृत्त के बाद एससीएस एपी श्रीवास्तव की नियुक्ति रेरा में अध्यक्ष पद पर की गई थी। एपी श्रीवास्तव का कार्यकाल अगले वर्ष समाप्त हो जाएगा। इनकी नियुक्ति मई 2021 में की गई थी। वहीं विद्युत नियाम आयोग के अध्यक्ष का पद भी एक वर्ष के अंदर समाप्त हो रहा है। अध्यक्ष के पद पर एसपीएस परिहार की नियुक्ति कमलनाथ सरकार गिरने के बाद शिवराज सरकार ने की थी।
मध्य प्रदेश कॉडर के आधा दर्जन आईएएस अधिकारी इस वर्ष सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ये अधिकारी वर्तमान में केंद्र और राज्य सरकार के विभागों में पदस्थ हैं। संजय बंदोपाध्याय अगस्त में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। वर्तमान में ये कर्मचारी चयन आयोग में चेयरमैन हैं। वहीं केंद्र में भूतल परिवहन मंत्रालय में सचिव अनुराग जैन अगस्त में रिटायर्ड होंगे। केंद्र में प्रतिनियुक्त पदस्थ आशीष उपाध्याय सितम्बर में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के एसीएस मलय श्रीवास्तव नवम्बर और एमपी भवन दिल्ली में कमिश्नर पंकज राग अक्टूबर में सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
सेवानिवृत्त होने के बाद आधा दर्जन से अधिक आईएएस अधिकारी अपने पुनर्वास के लिए अभी से ठिकाने ढूंढने में लगे हैं। इनमें अनुराग जैन, मलय श्रीवास्तव, पंकज राग, विनोद कुमार, कविंद्र कियावत सहित कई आईएएस अधिकारी शामिल हैं। इनमें कुछ आईएएस अधिकारी दिल्ली के नेताओं के माध्यम से अपनी लॉबिंग करने में लगे हैं। तो कुछ संघ के बड़े पदाधिकारियों के माध्यम से अपनी पैठ बनाने में जुट गए हैं। ये सभी अधिकारी एक साल के अंदर सेवानिवृत्त हो रहे हैं ।
ये भी पढ़ें - MP के वल्लभ भवन में फिर भड़की आग : मंत्रालय की तीसरी मंजिल पर लगी, कई दस्तावेज जलकर खाक; CM डॉ. मोहन यादव ने दिए जांच के आदेश