
भोपाल। मध्य प्रदेश के गुना में बुधवार रात हुए बस हादसे में 13 लोगों की मौत ने सभी को झकझोर के रख दिया है। इस भयावह हादसे को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पल-पल की खबर ले रहे हैं। उन्होंने अपने पहले से तय कार्यक्रमों को स्थगित करते हुए गुना के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हादसे के लिए जो भी जवाबदार होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ित परिजनों के साथ हूं : सीएम
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो संदेश के माध्यम से बयान जारी करते हुए कहा कि गुना की घटना दु:खद और हृदय विदारक है। उन्होंने कहा कि हादसे की जानकारी मिलते ही उन्होंने कल कलेक्टर और एसपी से बात की थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे स्वयं अभी गुना जा रहे हैं। घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। हादसे के लिए जो भी जवाबदार होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में वे पीड़ित परिजनों के साथ हैं।
#भोपाल : #गुना_हादसे पर सीएम #डॉ_मोहन_यादव का बयान, बोले- घटना दु:खद और हृदय विदारक है। मैंने कल #कलेक्टर और #SP से बात की थी, मैं स्वयं भी अभी गुना जा रहा हूं, हादसे के लिए जो भी जवाबदार होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी, देखें #VIDEO #Bhopal #GunaAccident @CMMadhyaPradesh… pic.twitter.com/nvwJbNA7nG
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 28, 2023
डंपर से टकराने के बाद बस में लगी आग
मध्य प्रदेश के गुना जिले में बुधवार रात करीब 8 बजे एक डंपर से टकराने के बाद यात्रियों से भरी बस में आग लग गई। इस हादसे में जलने से 13 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 16 यात्री गंभीर रूप से झुलस गए। ये दर्दनाक हादसा गुना-आरोन रोड पर हुआ, जब प्राइवेट बस और डंपर के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई। बस में लगभग 35 यात्री सवार थे और उनमें कुछ यात्री किसी तरह से कांच तोड़कर बस से बाहर निकलने में कामयाब रहे। वहीं घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

मृतकों की पहचान DNA से हो सकेगी : कलेक्टर
कलेक्टर तरुण राठी का कहना है कि भीषण हादसे में 13 लोग जिंदा जल गए। DNA के आधार पर ही मृतकों की पहचान की जा सकेगी। हादसे की वीभत्सता इसी से समझ सकते हैं कि शव को उठाने में भी अंग गिर रहे थे। शव ऐसे जले है कि घरवाले तक नहीं पहचान पाएंगे। यात्री बस MP08 P 0199 रामप्रताप सिंह सिकरवार के नाम पर रजिस्टर्ड थी। 32 सीटर बस में 35 से ज्यादा यात्री सफर कर रहे थे। बताया जा रहा है कि बस के अंदर ज्वलनशील पदार्थ भी रखा हुआ था जिसमें आग लगने से बस बुरी तरह से जल गई। वहीं पुलिस अधीक्षक विजय कुमार खत्री का कहना है कि बस हादसे की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बस का रजिस्ट्रेशन-फिटनेस सर्टिफिकेट एक्सपायर
परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बस का रजिस्ट्रेशन और बीमा नहीं था। फिटनेस सर्टिफिकेट भी एक्सपायर हो चुका था। घायल यात्रियों के बयान के आधार पर बस मालिक भानु प्रताप सिकरवार, ड्राइवर और डंपर चालक के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
हादसे में ये हुए घायल
- रितु भील, पत्नी विजय भील (19) सातानपुर, 7 माह की गर्भवती।
- निशा ओझा पत्नी अजय (21) गुना।
- अंकित कुशवाह पुत्र उमराव (24) निवासी बरखेड़ीहाट गुना।
- सविता ओझा पत्नी सीताराम (40)
- सोनू अहिरवार पुत्र मांगीलाल (27) बरखेड़ाहट
- कांता जाटव पत्नी कालूराम (29)।
- दीपक सोनी पुत्र ओमप्रकाश (20) आरोन।
- चंद्रपाल यादव पुत्र हरनाम सिंह (24) छिपोन।
- विनीता ओझा पत्नी शिवचरण (40)।
- मोहन सिंह पुत्र भीकम सिंह (35) आरोन,
- करण सिंह पुत्र राम सिंह (55) बजरंगगढ़।
- श्रीराम ओझा पुत्र मदन लाल (35)
- सुनील सेहरिया पिता राधेश्याम (23) भोपाल।
- गोरा बाई पत्नी रामकिशन अहिरवार (40)।
- हीरालाल पुत्र मोती बंजारा (40)।
- सोनाली पुत्री सोनू अहिरवार (06)।
मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही जिला प्रशासन को मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो।
One Comment