
नई दिल्ली। भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को बड़ा सैन्य नुकसान उठाना पड़ा है। सरकारी सूत्रों के हवाले से ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय वायुसेना ने इस ऑपरेशन में 6 पाकिस्तानी फाइटर जेट, 3 एयरक्राफ्ट, 10 से ज्यादा ड्रोन और क्रूज मिसाइलों को मार गिराया। 6 से 10 मई के बीच यह ऑपरेशन अंजाम दिया गया, जिसमें पाकिस्तान के पंजाब और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।
भारतीय हमले के जवाब में नाकाम रहा पाकिस्तान
भारतीय हमलों के बाद पाकिस्तान ने भी जवाब देने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायुसेना की तकनीकी बढ़त के चलते उसे भारी नुकसान झेलना पड़ा। भारतीय रडार और एयर डिफेंस सिस्टम्स ने पाकिस्तानी फाइटर जेट्स को हवा में ही निशाना बनाकर गिरा दिया।
सुदर्शन मिसाइल से हाई-वैल्यू टारगेट ढेर
ऑपरेशन के दौरान सुदर्शन मिसाइल सिस्टम के जरिए एक हाई-वैल्यू टारगेट को लगभग 300 किलोमीटर दूर हवा में ही नष्ट कर दिया गया। बताया जा रहा है कि वह एयरक्राफ्ट या तो AEW&C (Airborne Early Warning & Control) सिस्टम से लैस था या फिर इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर एयरक्राफ्ट था, जो भारत की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन सकता था।
राफेल और सुखोई ने चीनी ड्रोन्स को किया तबाह
भारत के राफेल और सुखोई-30 फाइटर जेट्स ने पाकिस्तान के सेफ सेंटर (हैंगर) पर हमला किया, जहां मेड इन चाइना ‘विंग लूंग’ ड्रोन रखे गए थे। इन सभी ड्रोनों को नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा, पाकिस्तान के भोलारी एयरबेस पर मौजूद एक स्वीडिश मूल का AEWC विमान भी भारतीय हमले में तबाह हो गया। सूत्रों का दावा है कि पाकिस्तान इस एयरबेस से मलबा तक हटाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा, जिससे उनके नुकसान की गंभीरता साफ झलकती है।
केवल एयर लॉन्च क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल
इस पूरे ऑपरेशन में भारत ने केवल एयर लॉन्च क्रूज मिसाइलों (ALCMs) का इस्तेमाल किया। ब्रह्मोस जैसी जमीन से मार करने वाली मिसाइलें इस बार ऑपरेशन का हिस्सा नहीं थीं। इसका उद्देश्य था पाकिस्तान को सख्त संदेश देना, लेकिन सीमा पार तनाव को युद्ध में बदलने से बचाना।