इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO : इंदौर नगर निगम की अनूठी पहल… बारिश में फंसे डॉग्स का किया रेस्क्यू, एनिमल बर्थ कंट्रोल टीम लगातार कर रही भ्रमण

इंदौर नगर निगम द्वारा जहां शहर में बारिश के बाद नगर निगम का अमला लगातार निचली बस्तियों में रहवासियों का रेस्क्यू कर रहा है, लेकिन नगर निगम इंदौर ने कुछ ऐसी मिसाल पेश की है जिसे सुनकर आप भी आश्चर्य में पड़ जाएंगे। नगर निगम के जू प्रभारी उत्तम यादव द्वारा एनिमल बर्थ कंट्रोल टीम की लगातार लोगों की सहायता के साथ शहर में फंसे हुए ऐसे डॉग जो कि पानी में फंसे हुए हैं या फिर बारिश के कारण घायल या भूखे रह गए हैं, उन्हें रेस्क्यू कर निकाला जा रहा है और उन्हें बाकायदा घायल अवस्था में यदि वह हैं तो उन्हें ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। शहर में लगातार टीम सक्रिय है और एनजीओ द्वारा डॉग को रेस्क्यू कर डॉग शेल्टर होम में भी रखा जा रहा है। 2 दिन से लगातार टीम यह काम कर रही है और अब तक उन्होंने तीन से अधिक डॉग को रेस्क्यू किया गया है।

रेस्क्यू के लिए टीम गठित

इंदौर प्राणी संग्रहालय प्रभारी उत्तम यादव द्वारा लगभग चार से अधिक टीम शहर में गठित की गई है। शहर के कुछ एनिमल लवर्स द्वारा लगातार नगर निगम कंट्रोल रूम में यह सूचना दी जा रही है कि कुछ डॉग अधिक बारिश के कारण फंसे हुए हैं या दो दिन से भूखे हैं। जिन्हें रेस्क्यू करके पहले तो उसे इलाके से निकाला जा रहा है और फिर एनजीओ को सौंपा जा रहा है जू प्रभारी द्वारा यह भी निर्देश दिए गए हैं कि यदि कोई डॉग बुरी तरह से घायल है तो उसे तुरंत ट्रीटमेंट दिया जाए और यदि भूखा है तो उसे इस वक्त खाना खिला जाए। एनजीओ द्वारा कई डॉग को शेल्टर होम में शिफ्ट किया जा रहा है। शहर में अब तक तीन डॉग को रेस्क्यू कर निकाल गया है, वहीं कुछ टीम अभी भी शहर के कई इलाकों में भ्रमण कर रही है और डॉग लवर के कॉल आते ही रेस्क्यू टीम पहुंच रही है। देखें VIDEO…

बारिश के बीच डॉग्स का रेस्क्यू

एनिमल बर्थ कंट्रोल टीम के कर्मचारी सागर भरंडिया द्वारा बताया गया कि शनिवार को बारिश के बाद नॉर्थ तोड़ा इलाके से जहां कुछ डॉग को रेस्क्यू किया गया। वहीं, इंदौर शहर के अलग-अलग इलाकों से तीन डॉग को रेस्क्यू किया गया है। वहीं रविवार को भी लोगों को डॉग के पानी में फंसे जाने की सूचना के बाद उसे भी रेस्क्यू किया गया है। शहर में लगातार टीम घूम रही है और रविवार को कुछ डॉग के फंसे जाने की सूचना के बाद टीम वहां रवाना हुई है। सभी सदस्य इन डॉग का रेस्क्यू कर कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेज रहे हैं।

बेजुबान को बचाना भी जरूरी

पूरे मामले को लेकर निगम महापौर पुष्यमित्र भार्गव का कहना था कि जितनी जरूरत रहवासियों और इलाकों में फंसे इंसानों को है, उतनी ही जरूरत जानवर को है। बेजुबान जानवर को बचाना भी एक नगर निगम कर्मचारी का फर्ज है। निगम अधिकारियों द्वारा जहां रहवासियों के लिए रेस्क्यू और भोजन की व्यवस्था की जा रही है। इस तरह से इलाकों में फंसे डॉग का भी रेसक्यू किया जा रहा है। यह नगर निगम की एक अनूठी पहल है और यह प्रदेश के उन सभी लोगों के लिए सबक है कि इंसान तो ठीक हम जानवरों को भी ख्याल रखते हैं.. बेजुबान को बचाना भी हमारा फर्ज है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- VIDEO : द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर बनकर तैयार, पीएम मोदी कल करेंगे इनॉगरेशन; जानें खासियत

संबंधित खबरें...

Back to top button