अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

ब्रिटेन ने यूक्रेन को दिया 2.26 बिलियन पाउंड का लोन, जेलेंस्की से बोले पीएम कीर स्टार्मर– पूरा यूके आपके साथ खड़ा है

लंदन। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की का ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मुलाकात को जेलेंस्की ने उत्साहजनक बताया और ब्रिटेन के अटूट समर्थन की सराहना की। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों, सुरक्षा सहयोग और यूक्रेन की आर्थिक स्थिरता पर विस्तृत चर्चा की। एक तरफ जहां यूक्रेन के रिश्ते अमेरिका के साथ तनावपूर्ण हुए हैं, वहीं उसे कई यूरोपीय देशों का समर्थन मिला है।

यूक्रेन को 2.26 बिलियन पाउंड का लोन

ब्रिटेन और यूक्रेन के बीच शनिवार को 2.26 बिलियन पाउंड के लोन समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस लोन का उपयोग यूक्रेन की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने और रूस के खिलाफ युद्ध में सहायता के लिए किया जाएगा। ब्रिटेन की चांसलर रेचेल रीव्स और यूक्रेन के वित्त मंत्री सर्गी मार्चेन्को ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। समझौते के तहत पहली किश्त अगले सप्ताह यूक्रेन को मिलने की उम्मीद है। खास बात यह है कि इस लोन का भुगतान प्रतिबंधित रूसी संप्रभु संपत्तियों से उत्पन्न होने वाले मुनाफे से किया जाएगा।

यूके मजबूती से आपके साथ खड़ा है- स्टार्मर

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने जेलेंस्की को भरोसा दिलाया कि यूक्रेन को यूनाइटेड किंगडम का पूरा समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि आपने सड़क पर लोगों को आपके लिए चीयर करते हुए सुना होगा। ये यूनाइटेड किंगडम के लोग हैं, जो यह दिखाने के लिए डाउनिंग स्ट्रीट आए हैं कि वे आपका कितना समर्थन करते हैं। पूरा यूनाइटेड किंगडम आपके और यूक्रेन के साथ खड़ा है और जब तक जरूरत होगी, हम आपका समर्थन करते रहेंगे।”

स्टार्मर ने यह भी कहा कि यह बैठक यूरोपीय शिखर सम्मेलन से ठीक पहले हुई है, जहां यूक्रेन के शांति समझौते पर चर्चा होनी है।

व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ तनावपूर्ण बातचीत

इससे पहले जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात की थी, जहां दोनों नेताओं के बीच तनावपूर्ण बातचीत हुई। ट्रंप ने यूक्रेन को दी जा रही अमेरिकी सहायता को लेकर कड़े सवाल उठाए, जिससे माहौल गंभीर हो गया। वहीं, ब्रिटेन में जेलेंस्की को पूरी तरह से समर्थन मिला, जिससे यूक्रेनी राष्ट्रपति ने राहत महसूस की।

किंग चार्ल्स भी करेंगे जेलेंस्की से मुलाकात

ब्रिटेन का यूक्रेन को समर्थन केवल सरकार तक सीमित नहीं है। रविवार को किंग चार्ल्स भी जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे। इससे पहले किंग चार्ल्स ने यूक्रेनी जनता की संकल्प शक्ति और साहस की प्रशंसा की थी।

ये भी पढ़ें- ChatGPT के नए वर्जन ‘4.5’ की दस्तक, इमोशनली इंटेलिजेंट भी होगा, क्या DeepSeek को कर पाएगा पीछे !

संबंधित खबरें...

Back to top button