
कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में शनिवार को कुख्यात अपराधी और शराब व्यवसायी बल्लन तिवारी के घर ईडी ने छापा मारा है। आदतन अपराधी बल्लन के यहां सुबह से कई ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है। टीम में भोपाल, इंदौर और जबलपुर के अधिकारी शामिल है। बता दें कि कारोबारी का घर स्लीमनाबाद के करीबी ग्राम बंधी स्टेशन के पास है। भोपाल की ईडी की टीम बल्लन के यहां सभी कागजात खंगाल रही है। आरोपी के घर के बाहर पुलिस बल और ईडी के अधिकारी मौजूद हैं।
आज की अन्य खबरें…
चीन के हेनान प्रांत में कोयला खदान में हादसा, 10 श्रमिकों की मौत; 6 लापता

झेंग्झौ। चीन के हेनान प्रांत के पिंगडिंगशान शहर में एक कोयला खदान में हादसा हो गया। इस दौरान 10 श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य लापता हैं। स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। हादसा शुक्रवार दोपहर 2:55 बजे हुआ। पिंगडिंगशान तियानान कोल माइनिंग कंपनी लिमिटेड की एक कोयला खदान में प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कोयला और गैस के विस्फोट के कारण हुए हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना के समय कुल 425 लोग भूमिगत काम कर रहे थे। हादसे के बाद 380 श्रमिकों को खदान से बाहर निकाल लिया गया है। बचाव कार्य अभी भी जारी है। कोयला खदान के प्रभारी लोगों को सार्वजनिक सुरक्षा अधिकारियों द्वारा हिरासत में रखा गया है।
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में साधुओं को र्निवस्त्र कर मारपीट करने के मामले में 12 लोग गिरफ्तार
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में साधुओं के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, तीन साधु उत्तर प्रदेश से पश्चिम बंगाल स्नान करने के लिए गंगासागर जा रहे थे। भीड़ ने उनके साथ किडनैपर समझकर मारपीट की। पुलिस के मुताबिक, यह मामला गुरुवार का है। साधु ने मकर संक्राति पर गंगासागर जाने के लिए किराये पर वाहन बुक किया था। यात्रा के दौरान वाहन में तीन साधु, एक व्यक्ति और उसके दो बेटे स्नान करने के लिए गंगासागर निकले थे। वे रास्ता भटक गए, जिस पर उन्होंने तीन लड़कियों से रास्ते के बारे में पूछा। लड़कियां साधुओं को देखकर डर गईं और चिल्लाते हुए वहां से भाग गईं। इसके बाद स्थानीय लोगों ने साधुओं को पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी। मामला बढ़ने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों साधुओं को काशीपुर पुलिस स्टेशन ले आई। देखें VIDEO….