ताजा खबरराष्ट्रीय

सुल्तानपुर में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी घायल

सुल्तानपुर। सुल्तानपुर जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ-बलिया नेशनल हाईवे पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी घायल हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कोतवाली कादीपुर क्षेत्र के नरोत्तमपुर त्रिलोकपुर नेवादा गांव के रामजीत वर्मा (45) अपनी पत्नी सुनीता (40) के साथ बाइक से जा रहे थे, तभी मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में सुल्तानपुर कला गांव के पास सामने की ओर से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। घायल दंपति को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर भेजा गया, जहां पति की मौत हो गई। पत्नी का उपचार चल रहा है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।

आज की अन्य खबरें…

महाराष्ट्र में बंदरगाह पर तस्करी करके लाया जा रहा 33 हजार लीटर डीजल जब्त, 4 गिरफ्तार

अलीबाग। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के रेवास बंदरगाह पर पुलिस ने समुद्री मार्ग से तस्करी कर भारत लाए जा रहे 33 हजार लीटर डीजल को जब्त किया और इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि जब्त डीजल और इसकी ढुलाई करने वाले ट्रॉलर (मछली पकड़ने वाला जहाज) की कुल कीमत 36.40 लाख रुपए है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गणेश कोली (40), विनायक कोली (45), गजानन कोली (45) और मुकेश निषाद (45) के रूप में हुई है। ये सभी जिले के अलीबाग तालुका स्थित बोदनी कोलीवाड़ा के निवासी हैं।

मांडवा सागरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रॉलर में डीजल की तस्करी करके उसे रीवास बंदरगाह लाया जा रहा है। इसके बाद घाट पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए। जब ट्रॉलर वहां पहुंचा तो पुलिस दल ने तलाशी ली और पाया कि उसमें अवैध रूप से 33,000 लीटर डीजल लाया जा रहा था। डीजल और ट्रॉलर को जब्त कर लिया गया है और चारों आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 287 (दहनशील एवं ज्वलनशील पदार्थों के साथ लापरवाहीपूर्वक कार्य) और आवश्यक वस्तु अधिनियम और पेट्रोलियम अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हमीरपुर में डंपर और ट्रक की भिड़ंत, दोनों चालकों की जिंदा जलकर मौत

हमीरपुर उत्तर प्रदेश के हमीरपुर कोतवाली क्षेत्र के शहर से सटे राठ मोड़ पर ट्रक और डंपर की भिड़ंत में दोनों के चालकों की जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार देर रात डंपर गिट्टी भरने कबरई जा रहा था, वहीं एक ट्रक गिट्टी भरकर कानपुर जा रहा था जैसे ही शहर के पास राठ मोड़ के पास पहुंचे तभी दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई और दोनों में आग लग गई, जिससे दोनों वाहनों के चालक और खलासी ट्रक में फंस गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में डंपर चालक नीरज गुप्ता (45) निवासी ग्राम इटर्रा थाना घाटमपुर जिला कानपुर की मौत हो गई। ट्रक चालक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया। किसी तरह देर रात दोनों ट्रकों को रोड से हटाकर बाहर किया गया, तब जाकर यातायात सुचारु रूप से शुरू हो पाया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें कानपुर इलाज के लिए रेफर किया गया।

संबंधित खबरें...

Back to top button