क्रिकेटखेलताजा खबरराष्ट्रीय

Gautam Gambhir टीम इंडिया के नए हेड कोच बने, जय शाह ने किया ऐलान

पूर्व भारतीय सलामी बल्‍लेबाज गौतम गंभीर को नई जिम्मेदारी मिली है। उन्हें टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाया गया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी। गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह ली है। बता दें कि भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म गया है।

आज की अन्य खबरें…

AAP नेता और चंडीगढ़ के पूर्व महापौर प्रदीप छाबड़ा का निधन, 65 की उम्र में ली अंतिम सांस

चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और चंडीगढ़ के पूर्व महापौर प्रदीप छाबड़ा का मंगलवार को यहां निधन हो गया। वह 65 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। आप नेता के रिश्तेदार पुनीत छाबड़ा ने बताया कि उनके चाचा का पीलिया का इलाज चल रहा था और उन्होंने सुबह तबीयत खराब होने की शिकायत की थी। पुनीत ने कहा- हमने उन्हें चंडीगढ़ स्थित स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) ले जाने के लिए एम्बुलेंस बुलाई, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। छाबड़ा चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के सह-प्रभारी थे। वह ‘पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड’ के अध्यक्ष भी थे। वह अगस्त 2021 में कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हो गए थे।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने छाबड़ा के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पंजाबी में जारी पोस्ट में दुख की इस घड़ी में शोकसंतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। छाबड़ा चंडीगढ़ क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रह चुके थे और एक समय उन्हें पार्टी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल का वफादार माना जाता था।

BSF ने तरनतारन सीमा पर हेरोइन के साथ एक ड्रोन बरामद किया

फाइल फोटो

जालंधर। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने तरनतारन सीमा पर मंगलवार को हेरोइन के साथ एक ड्रोन बरामद किया। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह के समय ड्यूटी पर तैनात सतर्क बीएसएफ जवानों ने तरनतारन जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में एक ड्रोन की हरकत देखी। तत्काल प्रतिक्रिया में जवानों ने इसे तकनीकी रूप से निष्क्रिय करने के लिए अभ्यास किया और इसकी हरकत पर नज़र रखी। इसके अलावा, संदिग्ध क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी अभियान के दौरान सुबह तड़के 04:45 बजे जवानों ने एक ड्रोन के साथ संदिग्ध हेरोइन का एक पैकेट (कुल वजन- 550 ग्राम) सफलतापूर्वक बरामद किया। मादक पदार्थ पीले और लाल चिपकने वाले टेप में लिपटे हुए थे और धातु की अंगूठी द्वारा ड्रोन से जुड़े हुए थे। पैकेट के साथ एक रोशनी देने वाला उपकरण भी मिला। यह बरामदगी तरनतारन जिले के कालिया गांव से सटे एक सड़क तिराहे के पास हुई। बरामद ड्रोन की पहचान चीन निर्मित डीजेआई एयर-3 के रूप में की गई है।

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में निर्माणाधीन नाले की दीवार गिरी, दो मजदूरों की मौत

कोंडागांवछत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में निर्माणाधीन नाले की दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। यह मामला केशकाल थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खालेमुरवेंड में इन दिनों नाला निर्माण का कार्य चल रहा है, वहीं दोनों मजदूर बारिश से बचने के लिए निर्माणाधीन नाले के अंदर बैठे हुए थे, तभी अचानक बारिश के कारण निर्माणाधीन नाले की दीवार ढह गई और वे उसमें दब गए जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button