Priyanshi Soni
24 Oct 2025
Shivani Gupta
24 Oct 2025
Aakash Waghmare
24 Oct 2025
बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले के नागणा थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को बताया कि सिंधियों की ढाणी में मंगलवार शाम को महिला रहमत (28) अपने पति शकूर खान से हुए झगड़े से नाराज होकर अपनी बेटी मरियम (8) और बेटे यासीन (5) को घर से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित टांके पर ले गई और कूदकर जान दे दी। थोड़ी देर बाद घर पर बच्चे और पत्नी के नहीं दिखने पर उनकी तलाश की गई तो ढूंढते- ढूंढते टांके के पास पहुंचे, जहां उनकी चप्पलें पड़ी हुई थी। अंधेरा होने के कारण आसपास के लोगों ने टॉर्च की रोशनी कर टांके में देखा तो मां और बच्चे नजर आए। परिजनों और ग्रामीणों की मदद से तीनों को आनन-फानन में बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। तीनों को हॉस्पिटल लेकर आए, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों शव बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल में रखवा दिए। मायके पक्ष की रिपोर्ट मिलने पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वाशिंगटन। अमेरिका के जॉर्जिया प्रांत की राजधानी अटलांटा के पीचट्री सेंटर फूड कोर्ट में गोलीबारी की घटना सामने आई है। इसमें चार लोगों की मौत हो गई। मेयर आंद्रे डिकेंस ने अपने बयान में कहा- पीचट्री सेंटर फूड कोर्ट में गोलीबारी के बाद इमारत को अब बंद कर दिया गया है। मैं चीफ के साथ सार्वजनिक सुरक्षा मुख्यालय में हूं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। अटलांटा पुलिस विभाग ने एक्स पर लिखा- अधिकारी 235 पीचट्री स्ट्रीट एनडब्ल्यू में हुई गोलीबारी की जांच में जुटे हैं। घटना के बाद से जनता को उस क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी गई है।
जयपुर। राजस्थान के पाली जिले के औद्योगिक थाने में एक पुलिस कांस्टेबल ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने बताया कि 32 वर्षीय भरत कल रात ड्यूटी पर था और उसने देर रात करीब दो बजे खुद को अपनी सर्विस राइफल से गोली मार ली। कांस्टेबल का अपनी पत्नी पिंकू से विवाद था, जो वर्तमान में पाली के महिला थाने में तैनात कांस्टेबल है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। उसकी पत्नी के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर आगे जांच की जा रही है।
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक घर में भीषण आग लगने से दो बच्चियों की मौत हो गई। जबकि, परिवार के छह अन्य सदस्य झुलस गए। पुलिस ने बुधवार को बताया कि, गोरखपुर के रामपुर नया गांव इलाके में मंगलवार रात करीब 10 बजे रामजी जायसवाल के घर में आग लगी। पुलिस ने बताया कि आग उस समय लगी, जब पूरा परिवार घर के अंदर था और महिलाएं खाना बना रही थीं। सूत्रों के मुताबिक, बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी और देखते ही देखते पूरे घर में फैल गई, जिससे पूरा परिवार घर के अंदर ही फंस गया। आग की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और जलते हुए घर से सभी 8 लोगों को बाहर निकाला।
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने दो बच्चियों अंशिका (12) और कुलुश (दो) को मृत घोषित कर दिया। घायलों में ऋतु (38), शिपू (13), शशि (20), मीना (50) और रूपम (20) शामिल हैं, जिनकी हालत गंभीर है। एक घायल व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।